चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को निशाने पर लिया है. सुरजेवाला ने टवीट कर लिखा है कि खट्टर सरकार युवाओं के धोखा कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि वोकेशनल टीचर्स से पहले जींद उपचुनाव और फिर 16 जुलाई, 2019 को रोजगार का वादा किया, लेकिन बाद में उन्हें लाठियां दी.
रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार के मुद्दे पर घेरते हुए लिखा कि क्या खट्टर जी की जुबान की कोई कीमत नहीं है. उन्होंने कहा कि नया नियुक्ति टेंडर केंसल हो और न्याय मिले. उन्होंने #मनोहर_सरकार_वोकेशनल_टीचर्स_का_वादा_पूरा_करो भी लिखा.
वोकेशनल टीचर्स ने ट्विटर पर चलाया अभियान
गौरतलब है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए 3 जून को ट्विटर का सहारा लिया. पूर दिन ट्वीटर पर #मनोहर_सरकार_वोकेशनल_टीचर्स_का_वादा_पूरा_करो ट्रेंड करता रह. एक घंटे में ही 36 हजार से अधिक ट्वीट हुए.
ये भी पढे़ं- लॉकडाउन में मिली छूट पर सुरजेवाला ने उठाए सवाल, सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप