चंडीगढ़ः शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दावा किया है कि संघ प्रचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या के जिम्मेदार फारूख अब्दुल्लाह के पिता शेख अबदुल्लाह हैं. रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच करवाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार उनकी मौत से जुड़े अब सभी राज खोलेगी.
उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेहरू सरकार में मंत्री थे. लेकिन जम्मू और कश्मीर में दो झंडे और दो संविधान को लेकर सहमत नहीं थे. इसलिए उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर जम्मू कश्मीर की तरफ कूच किया था.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जम्मू-कश्मीर में घुसने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उनकी जेल में मौत हो गई. रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सही मायने में अनुच्छेद 370 को खत्म कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सार्थक किया है.