चंडीगढ़: हरियाणा के बाढ़ वाले जिलों में खतरा अभी भी बना हुआ है. पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते घग्गर और यमुना नदी अभी भी उफान पर चल रही हैं. जिसके चलते इन नदियों के साथ लगते इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग की माने तो फिलहाल हरियाणा के लोगों को बारिश और बाढ़ से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के बाद हरियाणा में तेज बारिश की संभावना जताई है.
हरियाणा के तीन जिलों में भारी बारिश के लोकर येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने हरियाणा के तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में अगले 2 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
-
#WeatherUpdate#हरियाणा के 3 जिलों में मौसम विभाग की तरफ़ से दो दिनों के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने #अंबाला, #पंचकूला और #यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/15tcDRlN0c
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WeatherUpdate#हरियाणा के 3 जिलों में मौसम विभाग की तरफ़ से दो दिनों के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने #अंबाला, #पंचकूला और #यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/15tcDRlN0c
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 13, 2023#WeatherUpdate#हरियाणा के 3 जिलों में मौसम विभाग की तरफ़ से दो दिनों के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने #अंबाला, #पंचकूला और #यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/15tcDRlN0c
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 13, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को पहाड़ी इलाकों से सटे जिलों और शहरों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. इनमें चंडीगढ़ और पंचकूला, गुरुग्राम और नूंह शामिल हैं. बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि वीरवार और शुक्रवार को मौसम एक जैसा रहेगा. यानी हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे. वहीं, 15 जुलाई को एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम बिगड़ सकता है.
![haryana weather forecast latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/hry-chd-01-chandigarh-haryana-weather-alert-7211371_13072023111448_1307f_1689227088_589.jpg)
15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 15 जुलाई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. इसके बाद 17, 18 और 19 जुलाई हो हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 14, 15 और 16 जुलाई को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में बारिश के आसार हैं. इन दस जिलों के अलावा हरियाणा के बाकी 12 जिलों में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
![haryana weather forecast latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/hry-chd-01-chandigarh-haryana-weather-alert-7211371_13072023111448_1307f_1689227088_200.jpg)