चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को दिन की शुरुआत घने बादलों से हुई. प्रदेश के कुछ एक जिलों में बारिश भी हुई है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिनभर हरियाणा के सभी जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ बारिश भी हो सकती है. जिससे की एक बार फिर से जलभराव की स्थिति बन सकती है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के बारिश के अनुमान के मुताबिक हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों को कोई राहत मिली नहीं दिखाई दे रही. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़, अंबाला और सोनीपत के कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई. महेंद्रगढ़ में 34 एमएम, अंबाला में 20 एमएम, पंचकूला में 18 एमएम, भिवानी में 14 एमएम, गुरुग्राम में 13 एमएम और सोनीपत में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई.
इसके अलावा हरियाणा के जिला सिरसा में सबसे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान अंबाला में देखा जा रहा है. जहां 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग द्वारा आने वाले 7 दिनों के लिए चेतावनी दी गई है. जिसके अनुसार 15 और 16 को मानसून सामान्य की तरह रहेगा. 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह के बताया कि शनिवार को मौसम आइसोलेट रहेगा. यानी मौसम गुम बना रहेगा. वहीं 17 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई को हरियाणा के इलाकों में भारी बारिश की संभावना देखी जा रही है. लेकिन 17 जुलाई से पहले भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. फिलहाल 15 और 16 जुलाई को मौसम सामान्य की तरह बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में बारिश की भी संभावना है.