चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से हरियाणा द्वारा लगातार यमुना में गंदा पानी छोड़ने के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. राघव चड्ढा ने कहा की हरियाणा सरकार के द्वारा बिना ट्रीट किया गया गंदा पानी छोड़ने से रोहतक एक्स-रेगुलेटर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है.
'सर्वे में आए चौकाने वाले नतीजे'
राघव चड्ढा ने कहा कि हम लगातार सर्वे कराते हैं. रोहतक एक्स-रेगुलेटर के हालिया सर्वे में ये पता चला कि वहां का पानी न सिर्फ गंदे हरे रंग का हो गया है, बल्कि उसमें अमोनिया भी 40 पीपीएम तक बढ़ गया है. हम केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत का ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं. अमोनिया का इतना बढ़ा हुआ स्तर काफी खतरनाक है, जिससे हमें अपने प्लांट भी बंद करने पड़ जाते हैं, जिसका असर दिल्ली की पानी सप्लाई पर भी पड़ता है.
'कई बार बंद करने पड़ते हैं प्लांट'
रोहतक एक्स-रेगुलेटर के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने बरोटा गांव और प्याऊं मनिहारी गांव का दौरा किया और इन दोनों जगहों पर अमोनिया का स्तर 6 पीपीएम और 3 पीपीएम तक था. डीडी-8 से हरियाणा के द्वारा दिल्ली को पानी सप्लाई किया जाता है. राघव चड्ढा ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो सख्त कदम उठाकर यमुना में बढ़े खतरनाक अमोनिया के स्तर को कम करें.
'मिलना चाहिए अमोनिया फ्री पानी'
राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली को अमोनिया फ्री पानी मिलना चाहिए, लेकिन हमने अक्सर देखा है कि हरियाणा सरकार बिना ट्रीट किया पानी यमुना में छोड़ देती है. इससे यमुना में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे दिल्ली जल बोर्ड को कई बार अपने प्लांट बंद करने पड़ते हैं. साफ और स्वच्छ पानी हर दिल्लीवासी का हक है.
ये भी पढे़ं- खट्टर सरकार पर राघव चड्ढा का वार, यमुना में बढ़ रहा अमोनिया का स्तर