ETV Bharat / state

Haryana Education News: हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूली बच्चों का अधर में पड़ा भविष्य

हरियाणा में बोर्ड परीक्षा से पहले प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों (Provisional Recognition Schools of Haryana) में बच्चों के भविष्य को लेकर संकट गहराने लगा है. फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगर स्कूलों को मान्यता नहीं दी जाती है तो इसका असर बच्चों के फ्यूचर पर पडे़गा.

Haryana Education News
हरियाणा में मान्यता प्राप्त स्कूल
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:02 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के अस्थाई मान्यता प्राप्त और परमिटेड करीब 1 हजार 3 सौ 50 हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब डेढ़ लाख बच्चों की बोर्ड परीक्षा असमंजस में (Provisional Recognition Schools of Haryana) है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि हरियाणा सरकार कोई रास्ता निकाले जिससे कि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा सीएम ने विधानसभा में बच्चों की शिक्षा को लेकर घोषणा भी की थी.

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद हजारों स्कूल संचालकों और लाखों बच्चों को राहत की सांस मिली थी और उम्मीद जगी थी कि अब 19 वर्षों से चल रही स्कूल की समस्या का मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थाई समाधान निकल सकेगा.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों से जानेंगे कारण

कुलभुषण शर्मा ने कहा बोर्ड द्वारा पोर्टल तो खोला गया है लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से 15 तारीख तक छुटियां घोषित होने के कारण हरियाणा के सभी स्कूल बंद पड़े हैं. स्टाफ भी छुट्टी पर है. इसलिए उन्होंने सरकार और बोर्ड से मांग की है कि इसकी तारीख कम से कम 25 जनवरी तक बढ़ाई जाए और प्रदेश के सभी बच्चों की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में ली (Regular Schools in Haryana) जाए.

कुलभुषण शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्कूल की मान्यता प्राप्त नियमों का मामला (Recognized Schools in Haryana) विद्यालयों और विभाग के मध्य का मामला है और हाईकोर्ट में भी इसको लेकर मामला विचाराधीन है. लेकिन इसकी सजा किसी भी कीमत पर प्रदेश के विद्यार्थियों को नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव सिर्फ बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर ही नहीं बल्कि 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा. जिनकी संख्या भी 1,50,000 से अधिक हो सकती है. ऐसे में हरियाणा सरकार इस मामले में जल्द कोई न कोई फैसला करे.

यह भी पढ़ें-Haryana Education News: अधर में पड़ा चार लाख बच्चों का भविष्य, 20 सालों से स्कूलों को नहीं मिली मान्यता

चंडीगढ़: हरियाणा के अस्थाई मान्यता प्राप्त और परमिटेड करीब 1 हजार 3 सौ 50 हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब डेढ़ लाख बच्चों की बोर्ड परीक्षा असमंजस में (Provisional Recognition Schools of Haryana) है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि हरियाणा सरकार कोई रास्ता निकाले जिससे कि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा सीएम ने विधानसभा में बच्चों की शिक्षा को लेकर घोषणा भी की थी.

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद हजारों स्कूल संचालकों और लाखों बच्चों को राहत की सांस मिली थी और उम्मीद जगी थी कि अब 19 वर्षों से चल रही स्कूल की समस्या का मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थाई समाधान निकल सकेगा.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की पहल, स्कूल तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों से जानेंगे कारण

कुलभुषण शर्मा ने कहा बोर्ड द्वारा पोर्टल तो खोला गया है लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से 15 तारीख तक छुटियां घोषित होने के कारण हरियाणा के सभी स्कूल बंद पड़े हैं. स्टाफ भी छुट्टी पर है. इसलिए उन्होंने सरकार और बोर्ड से मांग की है कि इसकी तारीख कम से कम 25 जनवरी तक बढ़ाई जाए और प्रदेश के सभी बच्चों की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में ली (Regular Schools in Haryana) जाए.

कुलभुषण शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्कूल की मान्यता प्राप्त नियमों का मामला (Recognized Schools in Haryana) विद्यालयों और विभाग के मध्य का मामला है और हाईकोर्ट में भी इसको लेकर मामला विचाराधीन है. लेकिन इसकी सजा किसी भी कीमत पर प्रदेश के विद्यार्थियों को नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव सिर्फ बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर ही नहीं बल्कि 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा. जिनकी संख्या भी 1,50,000 से अधिक हो सकती है. ऐसे में हरियाणा सरकार इस मामले में जल्द कोई न कोई फैसला करे.

यह भी पढ़ें-Haryana Education News: अधर में पड़ा चार लाख बच्चों का भविष्य, 20 सालों से स्कूलों को नहीं मिली मान्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.