ETV Bharat / state

हरियाणा की 87 शहरी नगर निकायों में से 84 में प्रॉपर्टी-आईडी बनाई गई - हरियाणा शहरी नगर निकाय प्रॉपर्टी-आईडी

चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य की 87 शहरी नगर निकायों में से 84 में प्रॉपर्टी-आईडी बना दी गई हैं. केवल हिसार के बास व सिसाय और सोनीपत की कुंडली नगरपालिका के क्षेत्र की प्रॉपर्टी-आईडी बकाया है.

haryana municipal bodies news
haryana municipal bodies news
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 6:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करें. उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए.

कौशल मंगलवार को चंडीगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक के.एम पांडुरंग, लैंड होल्डिंग्स और लैंड रिकॉर्ड की निदेशक कुमारी आमना तसनीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में खत्म हुई राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा, पूरे दिन ऐसे चला 'पॉलिटिकल ड्रामा'

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को जानकारी दी गई कि राज्य की 87 शहरी नगर निकायों में से 84 में प्रॉपर्टी-आईडी बना दी गई हैं, केवल हिसार जिले के बास व सिसाय और सोनीपत जिले के कुंडली नगरपालिका के क्षेत्र की प्रॉपर्टी-आईडी बकाया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में मंजिल-वाइज रजिस्ट्रेशन करने में हो रही कठिनाइयों के बारे में भी अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया. इस अवसर पर कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में जमीनों की रजिस्ट्रियों के मामले में आ रही परेशानियों को जल्द दूर करें.

चंडीगढ़: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करें. उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए.

कौशल मंगलवार को चंडीगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक के.एम पांडुरंग, लैंड होल्डिंग्स और लैंड रिकॉर्ड की निदेशक कुमारी आमना तसनीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में खत्म हुई राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा, पूरे दिन ऐसे चला 'पॉलिटिकल ड्रामा'

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को जानकारी दी गई कि राज्य की 87 शहरी नगर निकायों में से 84 में प्रॉपर्टी-आईडी बना दी गई हैं, केवल हिसार जिले के बास व सिसाय और सोनीपत जिले के कुंडली नगरपालिका के क्षेत्र की प्रॉपर्टी-आईडी बकाया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में मंजिल-वाइज रजिस्ट्रेशन करने में हो रही कठिनाइयों के बारे में भी अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया. इस अवसर पर कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में जमीनों की रजिस्ट्रियों के मामले में आ रही परेशानियों को जल्द दूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.