चंडीगढ़: हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. वो टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.
वहीं अब नीरज चोपड़ा पर इनामों की बरसात हो रही है. उन्हें अब तक 13 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है. हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत नीरज को 6 करोड़ रुपये के साथ-साथ ए-क्लास की नौकरी, और 50 प्रतिशत छूट पर मकान भी देने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर होगी इनाम की बारिश, 6 करोड़ के साथ और बहुत कुछ
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से एक गहरा नाता है, ऐसे में उनका गोल्ड जीतना सभी पंजाबियों के लिए गर्व की बात है. पंजाब की तरफ से नीरज को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. बीसीसीआई ने साथ ही मीरा बाई चानू, रवि धहिया को 50 लाख, पीवी सिंधु और बजरंग पुनिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- इंडिगो ने नीरज चोपड़ा को दी एक वर्ष तक निशुल्क यात्रा करने की सुविधा
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ देने का ऐलान किया. सीएसके अब एक 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी भी बनाएगी. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो करके ही मेडल जीता है.
वहीं मणिपुर सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. मणिपुर की कैबिनेट बैठक में नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. इसके अलावा एडटेक कंपनी बायजूज ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
नकद पुरस्कार के अलावा भी नीरज को कई और इनाम देने की घोषणा की गई है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट करने का ऐलान किया है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि हमारे गोल्डन एथलीट को एक एक्सयूवी 700 गिफ्ट में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा. उन्होंने अपनी कंपनी के डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा कि नीरज के लिए एक एक्सयूवी 700 तैयार रखें.
वहीं एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी नीरज चोपड़ा को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी की तरफ से नीरज के लिए पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान किया गया है. ये स्पेशल स्कीम 8 अगस्त से अगले साल 7 अगस्त तक जारी रहने वाली है. इस तरह नीरज के लिए अभी तक 13 करोड़ रुपये, कार, फ्री विमान यात्रा जैसे इनाम घोषित किए जा चुके हैं और इनामों की ये फेहरिस्त आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल