चंडीगढ़: हरियाणा के 11 जिलों में खास पेट्रोल पंप बनाए जाएंगे जिन्हें कैदी (haryana petrol pump run by prisoners) चलाएंगे. पहला पेट्रोल पंप कुरुक्षेत्र में तैयार कर दिया गया है. ये कहना है प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला का. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ज्यादातर जेलें हाईवे के ऊपर स्थित हैं और उनकी लोकेशन पेट्रोल पंप के लिए बिल्कुल सही है. अगर उन जगहों पर पेट्रोल पंप खोले जाएंगे तो वह अच्छे चलेंगे. इसलिए हम जेलों की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं, जो प्रदेश की 11 जेलों पर खोले जाएंगे.
पहला पंप कुरुक्षेत्र जेल के पास खुल चुका है. इन पेट्रोल पंपों की खासियत यह होगी कि उन्हें कैदी चलाएंगे. दिन के वक्त यहां पर कैदी काम करेंगे और रात के वक्त अन्य कर्मचारी. उन्होंने कहा कि सरकार जेलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि कैदियों के जीवन में भी सुधार लाया जा सके. इसके अलावा जेल मंत्री ने कहा कि सरकार रोहतक में हाई सिक्योरिटी जेल बनाने जा रही है जो 19 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. इसके लिए 80 करोड़ रुपये की राशि पास की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में पैदा हो गया है बिजली संकट? जानिए क्या कहा बिजली मंत्री ने
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में एक ओपन जेल भी बनाना चाहती है, लेकिन उसके लिए फिलहाल जमीन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है. क्योंकि हरियाणा में जमीन बहुत महंगी है. यहां पर लगभग 50 लाख प्रति एकड़ जमीन का रेट है, इसीलिए फिलहाल उस योजना को शुरू नहीं किया जा सका है.