चंडीगढ़: कोविड 19 ने दफ्तरों में काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. कोरोना काल में किस अलग तरीके से काम हो रहा है, इसका उदाहरण चंडीगढ़ के पासपोर्ट ऑफिस में देखा जा सकता है. जहां ऑनलाइन आवेदन से लेकर वीडियो कॉल और डॉक्यूमेंट तक हर काम बिना कॉन्टेक बनाए किया जा रहा है, ताकि कोरोना को कोसो दूर रखा जा सके
डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर अमित कुमार रावत ने बताया कि लोगों के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गई है जिससे उन्हें पासपोर्ट ऑफिस नहीं आना पड़ेगा. पासपोर्ट से जुड़े उनके सारे काम घर बैठे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें तय तारीख और समय दिया जा रहा है. उस तारीख और समय पर उन लोगों को वीडियो कॉल की जाती है.
उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए कर्मचारी उनसे उनके बारे में सारी जानकारी लेते हैं. अगर कोई कागजात रह जाता है तो उनसे वो कागजात ईमेल या डाक के जरिए मंगवा लिया जाता है, जिससे उन्हें पासपोर्ट ऑफिस खुद आने की जरूरत नहीं पड़ती.
अमित कुमार रावत ने कहा कि इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं ऑफिस में अपने कागजात जमा करवाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में किसी को ऑफिस के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. बाहर से ही लोगों को फॉर्म लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से कोई भी शख्स ऑफिस के अंदर नहीं आया है.
ये भी पढ़िए: मास्क नहीं पहनने वालों का चालान करने के साथ 5-5 मास्क भी करें वितरित- सीएम
इसके अलावा डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर ने बताया कि ऑफिस के बाहर रखे फॉर्म को सबसे पहले यूवी बॉक्स में रखा जाता है, ताकि उस पर मौजूद वायरस को खत्म किया जा सके. इसके बाद उन कागजात के ऊपर प्रेस की जाती है ताकि गर्मी से बचे वायरस को भी खत्म किया जा सके. कागजात से किसी के संक्रमित होने की गुंजाइश ना बचे. इसके बाद उन कागजात को कार्रवाई के लिए आगे भेजा जाता है.