ETV Bharat / state

G20 Summit in gurugram: जी-20 सम्मेलन में दिखेगा समृद्ध भारत और हरियाणवी संस्कृति का अनूठा संगम - international millet year 2023

गुरुग्राम में होने वाले 20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर तैयारियां तेज (G20 Summit in gurugram) हो गई हैं. तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सम्मिट में विदेश से आने वालों मेहमानों को भारतीय एवं हरिवाणवी संस्कृति से बेहतर तरीके से रूबरू कराने का प्रयास हो.

G20 Summit in haryana
जी-20 सम्मेलन में दिखेगा हरियाणवी संस्कृति का अनूठा संगम
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 9:47 PM IST

चंडीगढ़: गुरुग्राम में होने वाली 1 से 3 मार्च तक जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक के बाद अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि, एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में विदेश से आने वाले मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अतिथि देवो भव: की परंपरा का सुखद अनुभव मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 की अध्यक्षता और शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका मिली है. जोकि दुनिया भर में भारत के बढ़ते गौरव का परिचायक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम शहर को इस महत्वपूर्ण इवेंट की मेजबानी मिली है. ऐसे में आयोजन को लेकर प्रदेश की अच्छी ब्रांडिंग हो इसके लिए विशेष तैयारी होनी चाहिए.

डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल आयोजन की तैयारियों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में आयोजन से जुड़े स्थलों पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ हरियाणा की परंपरागत कला, संस्कृति व खान-पान से जुड़ी गतिविधियों का भी प्रदर्शन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर 2023 यानी मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि आयोजन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा मोटा अनाज से तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित करना चाहिए.

बैठक में उन्होंने बैठक के दौरान हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का ब्रोशर भी तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की ओर से पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई. इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: दो दिवसीय जी20 समिट के लिए सजा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़, 30 और 31 जनवरी को कार्यक्रम

चंडीगढ़: गुरुग्राम में होने वाली 1 से 3 मार्च तक जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक के बाद अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि, एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में विदेश से आने वाले मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अतिथि देवो भव: की परंपरा का सुखद अनुभव मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 की अध्यक्षता और शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका मिली है. जोकि दुनिया भर में भारत के बढ़ते गौरव का परिचायक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम शहर को इस महत्वपूर्ण इवेंट की मेजबानी मिली है. ऐसे में आयोजन को लेकर प्रदेश की अच्छी ब्रांडिंग हो इसके लिए विशेष तैयारी होनी चाहिए.

डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल आयोजन की तैयारियों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में आयोजन से जुड़े स्थलों पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ हरियाणा की परंपरागत कला, संस्कृति व खान-पान से जुड़ी गतिविधियों का भी प्रदर्शन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर 2023 यानी मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि आयोजन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा मोटा अनाज से तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित करना चाहिए.

बैठक में उन्होंने बैठक के दौरान हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का ब्रोशर भी तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की ओर से पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई. इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: दो दिवसीय जी20 समिट के लिए सजा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़, 30 और 31 जनवरी को कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.