ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ - हरियाणा मार्किट एसोसिएशन प्रदर्शन

हरियाणा में सोनाली फोगाट थप्पड़ मामला तूल पकड़ चुका है, एक तरफ सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्किट एसोसिएशन सड़कों पर उतर आई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ बीजेपी के नेता भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

politics and protest against sonali phogat slap controversy in haryana
सोनाली फोगाट, बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 8:08 PM IST

चंडीगढ़: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सचिव की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने चप्पल और थप्पड़ से पिटाई कर दी. जिसके बाद ये मामला आग की तरह पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन चुका है. एक तरफ मार्किट एसोसिएशन के कर्मचारियों ने शहर-शहर प्रदर्शन कर सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को राजनैतिक पार्टियों ने भी बड़ा मुद्दा बना दिया है.

टोहाना में धरने पर व्यापारी

टोहाना मार्केट कमेटी कर्मचारी और अनाज मंडी व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर रहे. इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने हेलमेट पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. उन्होनें कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं मार्केट कमेटी टोहाना के सचिव सतबीर ने कहा कि हम काफी असुरक्षित महसुस कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब एक अधिकारी को पीट दिया तो कर्मचारी कैसे डयुटी कर पाएंगे?

सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, देखिए वीडियो

सिरसा में विरोध प्रदर्शन

वहीं सिरसा मार्केट कमेटी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी मामले का विरोध किया. कमेटी ने रोष जताने के लिए काले बिल्ले लगा कर अपना काम किया. उनका कहना था कि शुक्रवार की घटना निंदनीय है और सोनाली फोगाट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

चरखी दादरी में कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं चरखी दादरी मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तबतक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया है. मार्केट कमेटी कर्मचारियों के समर्थन में आढ़ति एसोसिएशन और व्यापार मंडल भी उतर गए हैं.

इसके साथ ही इस थप्पड़ कांड को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर युथ कांग्रेस ने बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के समर्थन में धरना दिया. इसके साथ ही सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की.

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार निशाना साधते हुए सवाल दागे कि क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? साथ ही सरकार ये भी बताए कि अपनी नेता की इस हरकत पर कार्रवाई कब करेंगे.

शाजिया इल्मी ने बताया शर्मनाक

वहीं बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी का ट्वीट सामने आया है. शाज़िया इल्मी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भाजपा की हों या किसी भी पार्टी की, सोनाली फोगाट द्वारा की गई अफसर की सरेआम पिटाई, पूरी तरह निंदनीय और शर्मनाक है! इस बेहूदी हरकत के लिए में शर्मसार हूं!.'

गृहमंत्री ने कहा कार्रवाई होगी

इस मामले में गृह मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' के दौरान सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा

चंडीगढ़: हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सचिव की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने चप्पल और थप्पड़ से पिटाई कर दी. जिसके बाद ये मामला आग की तरह पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन चुका है. एक तरफ मार्किट एसोसिएशन के कर्मचारियों ने शहर-शहर प्रदर्शन कर सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को राजनैतिक पार्टियों ने भी बड़ा मुद्दा बना दिया है.

टोहाना में धरने पर व्यापारी

टोहाना मार्केट कमेटी कर्मचारी और अनाज मंडी व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर रहे. इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने हेलमेट पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. उन्होनें कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं मार्केट कमेटी टोहाना के सचिव सतबीर ने कहा कि हम काफी असुरक्षित महसुस कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब एक अधिकारी को पीट दिया तो कर्मचारी कैसे डयुटी कर पाएंगे?

सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, देखिए वीडियो

सिरसा में विरोध प्रदर्शन

वहीं सिरसा मार्केट कमेटी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी मामले का विरोध किया. कमेटी ने रोष जताने के लिए काले बिल्ले लगा कर अपना काम किया. उनका कहना था कि शुक्रवार की घटना निंदनीय है और सोनाली फोगाट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

चरखी दादरी में कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं चरखी दादरी मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तबतक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही मार्केट कमेटी कार्यालय में कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया है. मार्केट कमेटी कर्मचारियों के समर्थन में आढ़ति एसोसिएशन और व्यापार मंडल भी उतर गए हैं.

इसके साथ ही इस थप्पड़ कांड को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर युथ कांग्रेस ने बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव के समर्थन में धरना दिया. इसके साथ ही सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की.

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार निशाना साधते हुए सवाल दागे कि क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? साथ ही सरकार ये भी बताए कि अपनी नेता की इस हरकत पर कार्रवाई कब करेंगे.

शाजिया इल्मी ने बताया शर्मनाक

वहीं बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी का ट्वीट सामने आया है. शाज़िया इल्मी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भाजपा की हों या किसी भी पार्टी की, सोनाली फोगाट द्वारा की गई अफसर की सरेआम पिटाई, पूरी तरह निंदनीय और शर्मनाक है! इस बेहूदी हरकत के लिए में शर्मसार हूं!.'

गृहमंत्री ने कहा कार्रवाई होगी

इस मामले में गृह मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' के दौरान सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.