ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में चेकिंग के दौरान टेम्पो से बरामद की 55 पेटी अवैध शराब - द्व्रारका पुलिस

दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरा एक टैंपो पकड़ा है. जिसमें 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई है.

delhi Police caught a tempo filled with illegal liquor
दिल्ली पुलिस ने द्वारका में चेकिंग के दौरान टेम्पो से बरामद किया 55 पेटी अवैध शराब
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. जहां पुलिस को मिनी टेंपो को ट्रैप करके 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए है.

क्या था मामला
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर छोटू राम मीणा की टीम लगातार बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है. और कोई भी संदिग्ध गाड़ी को तुरंत चेक करके उसकी जांच कर रही है. इसी अभियान के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और हेड कॉन्स्टेबल दशरथ की टीम पेट्रोलिंग पर थी. उन्हें सूरखपुर मोड़ के पास एक टेंपो आता हुआ दिखा. कुछ शक होने पर जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेंपो को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने उसे रोक लिया. भागने के कारण पूछने पर जवाब नहीं मिला, तो पुलिस टीम ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. और पुलिस की टीम ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में चेकिंग के दौरान टेम्पो से बरामद की 55 पेटी अवैध शराब

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप

अवैध शराब की बरामद
पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के झज्जर आने वाला है. बरामद टेंपो में 35 और 20 पेटी शराब अलग अलग ब्रांड की भरी हुई थी, जो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में ही बिकने के लिए मान्य थी.

पूछताछ में सुरेंद्र से पुलिस को पता चला कि पकड़ी गई टेंपो बवाना के रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. सुरेंद्र ने बताया की यह शराब की खेप वह हरियाणा के सोनीपत, सापला से लेता है और दिल्ली के ख्याला और रघुवीर नगर इलाके में इसे पहुंचता है.

एक राउंड के मिलते हैं 2 हजार
इसको एक राउंड का 2000 मिलता है. इसने पुलिस को बताया कि गरीब फैमिली से होने के कारण इतना पैसा काफी होता है, इसलिए यह इस धंधे में आ गया, जिससे कि अच्छी कमाई हो सके. इसके ऊपर उत्तम नगर थाना इलाके में भी एक मामला एक्साइज एक्ट का दर्ज है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. जहां पुलिस को मिनी टेंपो को ट्रैप करके 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए है.

क्या था मामला
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर छोटू राम मीणा की टीम लगातार बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है. और कोई भी संदिग्ध गाड़ी को तुरंत चेक करके उसकी जांच कर रही है. इसी अभियान के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और हेड कॉन्स्टेबल दशरथ की टीम पेट्रोलिंग पर थी. उन्हें सूरखपुर मोड़ के पास एक टेंपो आता हुआ दिखा. कुछ शक होने पर जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेंपो को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने उसे रोक लिया. भागने के कारण पूछने पर जवाब नहीं मिला, तो पुलिस टीम ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. और पुलिस की टीम ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में चेकिंग के दौरान टेम्पो से बरामद की 55 पेटी अवैध शराब

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप

अवैध शराब की बरामद
पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के झज्जर आने वाला है. बरामद टेंपो में 35 और 20 पेटी शराब अलग अलग ब्रांड की भरी हुई थी, जो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में ही बिकने के लिए मान्य थी.

पूछताछ में सुरेंद्र से पुलिस को पता चला कि पकड़ी गई टेंपो बवाना के रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. सुरेंद्र ने बताया की यह शराब की खेप वह हरियाणा के सोनीपत, सापला से लेता है और दिल्ली के ख्याला और रघुवीर नगर इलाके में इसे पहुंचता है.

एक राउंड के मिलते हैं 2 हजार
इसको एक राउंड का 2000 मिलता है. इसने पुलिस को बताया कि गरीब फैमिली से होने के कारण इतना पैसा काफी होता है, इसलिए यह इस धंधे में आ गया, जिससे कि अच्छी कमाई हो सके. इसके ऊपर उत्तम नगर थाना इलाके में भी एक मामला एक्साइज एक्ट का दर्ज है.

Intro:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने हरियाणा से लाए गये अवैध शराब की एक खेप को जब्त किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम ने एक मिनी टेंपो को ट्रैप किया और उसमें से 55 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किए. जिसमें दो हजार से ज्यादा क्वार्टर भरे हुए थे.

Body:डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर छोटू राम मीणा की टीम लगातार बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही है. और कोई भी संदिग्ध गाड़ी को तुरंत चेक करके उसकी जांच कर रही है. इसी अभियान के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और हेड कॉन्स्टेबल दशरथ की टीम पेट्रोलिंग पर थी उन्हें सूरखपुर मोर के पास एक टेंपो आता हुआ दिखा, कुछ शक होने पर जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेंपो को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी.
जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस रोक लिया. भागने के कारण पूछने पर जवाब नहीं मिला, तो पुलिस टीम ने टेम्पो की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली. और पुलिस की टीम ने सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के झज्जर आने वाला है. बरामद टेंपो में 35 और 20 पेटी शराब अलग अलग ब्रांड की भरी हुई थी, जो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में ही बिकने के लिए मान्य थी Conclusion:पूछताछ में सुरेंद्र से पुलिस को पता चला कि पकड़ी गई टेंपो बवाना के रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. सुरेंद्र ने बताया की यह शराब की खेप वह हरियाणा के सोनीपत, सापला आदि से लेता है और दिल्ली के ख्याला और रघुवीर नगर इलाके में इसे पहुंचता है.
इसको एक राउंड का 2000 मिलता है. इसने पुलिस को बताया कि गरीब फैमिली से होने के कारण इतना पैसा काफी होता है, इसलिए यह इस धंधे में आ गया, जिससे कि अच्छी कमाई हो सके. इसके ऊपर उत्तम नगर थाना इलाके में भी एक मामला एक्साइज एक्ट का दर्ज है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.