चंडीगढ़: इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक हफ्ते बाद कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने वाले (commonwealth games In England) है. इसमें भारत के 215 एथलीट हिस्सा लेंगे. उससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले कई भारतीय एथलीट से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की. इसमें हरियाणा की भी एक महिला खिलाड़ी का नाम शामिल है. इस महिला खिलाड़ी का नाम शर्मीला है जो कि हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं.
पीएम ने जब शर्मिला से पूछा कि 34 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और दो साल में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. यह चमत्कार कैसे हुआ. इसपर शर्मिला ने कहा- मुझे जिंदगी में काफी सामना करना पड़ा है. मैं बचपन से ही खेलना चाहती थी लेकिन मौका नहीं मिला. वे एक गरीब परिवार से हैं. मेरी कम उम्र में ही शादी कर दी गई. शादी के बाद से ही मेरे पति ने मुझ पर जुल्म ढाने शुरू कर दिए. जिसके बाद मेरे माता-पिता ने मुझे वापस मायके बुला लिया.
-
हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुज़रने की चाह हो तो आपके सपनों को पंख मिल ही जाते हैं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा की पैराएथलीट शर्मिला जी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपने अनुभव साझा किए।
जिस तरह कड़ा परिश्रम व तप करके वे आगे बढ़ीं हैं उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/Aqs6BEGs0q
">हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुज़रने की चाह हो तो आपके सपनों को पंख मिल ही जाते हैं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 20, 2022
हरियाणा की पैराएथलीट शर्मिला जी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपने अनुभव साझा किए।
जिस तरह कड़ा परिश्रम व तप करके वे आगे बढ़ीं हैं उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/Aqs6BEGs0qहौसला बुलंद हो और कुछ कर गुज़रने की चाह हो तो आपके सपनों को पंख मिल ही जाते हैं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 20, 2022
हरियाणा की पैराएथलीट शर्मिला जी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपने अनुभव साझा किए।
जिस तरह कड़ा परिश्रम व तप करके वे आगे बढ़ीं हैं उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/Aqs6BEGs0q
उन्होंने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और दोनों स्पोर्ट्स में हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी दूसरी शादी हुई तो मेरे रिश्तेदारों ने मेरी काफी मदद की. सुबह-शाम 4-4 घंटे मेहनत करवाई. उनकी ही वजह से मैं नेशनल में 1-2 साल में गोल्ड मेडल ले चुकी हूं. शर्मिला की कहानी सुनते ही पीएम ने उनकी हौसला अफजाई की और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं.