ETV Bharat / state

हरियाणा में 20 हजार बूथों पर सुना जाएगा पीएम मोदी का भाषण, देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए होगा पीएम का वर्चुअल संबोधन - Mera Booth Sabse Mazboot

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन (PM Modi Virtual Speech) हरियाणा में भी दिखाया जायेगा. पीएम मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश से देशभर के बूथ स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी ने हरियाणा में भी इंतजाम किया है.

PM Modi Virtual Speech
PM Modi Virtual Speech
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह 10.30 बजे मध्य प्रदेश से एक वर्चुअल रैली के जरिए देशभर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत संबोधित करेंगे. हरियाणा के 311 पार्टी मंडलों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पार्टी के नेता, प्रमुख पदाधिकारी और प्रदेश के लगभग 20 हजार बूथों पर बूथ समिति के कार्यकर्ता पीएम मोदी के इस संबोधन को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता हर बूथ पर हमारा सजक प्रहरी- बिप्लब कुमार देब

प्रधानमंत्री मोदी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को सुनने के लिए हरियाणा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देश में 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत हरियाणा में भी मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जन-जन तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

संजय शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी के तहत 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनावों को देखते हुए हम अपने बूथ को पार्टी के हित में कैसे मजबूत कर सकते हैं, प्रधानमंत्री इसी सिलिसले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 27 जून को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित करेंगे. उस दौरान वहां पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और देश भर के कुछ चुनिंदा विस्तारक प्रत्यक्ष रूप से ये भाषण देखेंगे और सुनेंगे. उन्होंने बताया कि बाकी पूरे देश में बूथ स्तर पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से पीएम का भाषण सुनेंगे.

शर्मा ने बताया कि मिशन-2024 के लिए भाजपा का यह सबसे अनूठा कैंपेन है. 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है. यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संगठन बूथ मैनेजमेंट में सबसे आगे रहा है. हरियाणा व केंद्र में भी बूथ स्तर पर कार्य करने के कारण ही लगातार भाजपा की सरकार बन रही है.

ये भी पढ़ें- जल अधिकारी रैली में बोले मुख्यमंत्री, 'पंजाब की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी'

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह 10.30 बजे मध्य प्रदेश से एक वर्चुअल रैली के जरिए देशभर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत संबोधित करेंगे. हरियाणा के 311 पार्टी मंडलों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पार्टी के नेता, प्रमुख पदाधिकारी और प्रदेश के लगभग 20 हजार बूथों पर बूथ समिति के कार्यकर्ता पीएम मोदी के इस संबोधन को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें- पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता हर बूथ पर हमारा सजक प्रहरी- बिप्लब कुमार देब

प्रधानमंत्री मोदी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को सुनने के लिए हरियाणा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देश में 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत हरियाणा में भी मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जन-जन तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

संजय शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी के तहत 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनावों को देखते हुए हम अपने बूथ को पार्टी के हित में कैसे मजबूत कर सकते हैं, प्रधानमंत्री इसी सिलिसले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 27 जून को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित करेंगे. उस दौरान वहां पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और देश भर के कुछ चुनिंदा विस्तारक प्रत्यक्ष रूप से ये भाषण देखेंगे और सुनेंगे. उन्होंने बताया कि बाकी पूरे देश में बूथ स्तर पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से पीएम का भाषण सुनेंगे.

शर्मा ने बताया कि मिशन-2024 के लिए भाजपा का यह सबसे अनूठा कैंपेन है. 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है. यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संगठन बूथ मैनेजमेंट में सबसे आगे रहा है. हरियाणा व केंद्र में भी बूथ स्तर पर कार्य करने के कारण ही लगातार भाजपा की सरकार बन रही है.

ये भी पढ़ें- जल अधिकारी रैली में बोले मुख्यमंत्री, 'पंजाब की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.