चंडीगढ़: कोविड 19 को लेकर पिछले 10 महीनों से जिला अदालतो में वर्चुअल हियरिंग के जरिये सुनवाई हो रही थी. लेकिन सोमवार से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है.
लॉकडाउन के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और जिला अदालतों में काम ठप पड़ गया था. लेकिन एक बार फिर से जिला अदालतों में सभी मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई है. इस दौरान कुछ मामलों की सुनवाई वर्चुअल हियररिंग के जरिए हुई.
वहीं वकीलों और जजों के लिए भी केस की ऑनलाइन सुनवाई ना करना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन फिर भी कई मामलों की सुनवाई रह गई है. सोमवार से कोर्ट खुलने को लेकर वकील और जज दोनों ही उत्साहित रहे और कोर्ट परिसर में भी काफी दिनों बाद एक रौनक नजर आई.
ये भी पढ़ें: लक्जमबर्ग में चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर नीलाम, 20 लाख रुपये में बिका टीक सोफा
पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन करनजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से मांग की जा रही थी कि अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो, आज से सभी जिला अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई है, जिससे अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द लोगों को इंसाफ मिलेगा.