ETV Bharat / state

तेल का खेलः चुनाव खत्म होते ही रोज महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन का नियम है, यानि दाम क्रूड के स्‍तर को देखकर तय होते हैं. चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. पिछले कुछ दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 26, 2019, 8:11 AM IST

चंडीगढ़ः देश में आम चुनाव का शोर थम गया है. पिछले कुछ दिन से तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं. चुनाव से ठीक पहले 6 दिन लगातार तेल की कीमतें कम होती रहीं लेकिन पीएम के इस्तीफे के बाद नई सरकार की घोषणा के साथ फिर से पेट्रोल-डीजल ने उछाल भर ली है. चुनाव के बाद से लगातार ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.

आज दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आज हुई दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम.

पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी

राज्य मौजूदा रेट बढ़ोत्तरी
हरियाणा 71.81 ₹/L 0.11 पैसे
दिल्ली 71.53 ₹/L 0.14 पैसे
चंडीगढ़ 67.61 ₹/L 0.13 पैसे

डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी

राज्य मौजूदा रेट बढ़ोत्तरी
हरियाणा 65.84 ₹/L 0.10 पैसे
दिल्ली 66.57 ₹/L 0.12 पैसे
चंडीगढ़ 63.37 ₹/L 0.11 पैसे

2010 से सरकारी नियंत्रण से बाहर है पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल जून 2010 से सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं. इसके बाद अक्‍तूबर 2014 में डीजल को भी इस व्‍यवस्‍था के तहत लाया गया. उसके बाद माह में दो बार कीमतों में संशोधन होने लगा था. लेकिन तेल कंपनियों ने अब रोजाना कीमतों में संशोधन की व्‍यवस्‍था शुरू कर दी.

तेल में खेल क्या है ?

चुनाव के वक्त ज्यादातर देखा गया है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कम रहती हैं या बहुत कम बढ़ती हैं. लेकिन जैसे ही चुनाव हो जाते हैं तेल की कीमतें बढ़ जाती हैं हालांकि सरकार कहती है कि हमारे नियंत्रण में कीमतें नहीं हैं लेकिन क्या ये सिर्फ संयोग भर है कि चुनाव के तुरंत बाद घटती हुई कीमतें बेतहाशा बढ़ जाती हैं.

चंडीगढ़ः देश में आम चुनाव का शोर थम गया है. पिछले कुछ दिन से तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं. चुनाव से ठीक पहले 6 दिन लगातार तेल की कीमतें कम होती रहीं लेकिन पीएम के इस्तीफे के बाद नई सरकार की घोषणा के साथ फिर से पेट्रोल-डीजल ने उछाल भर ली है. चुनाव के बाद से लगातार ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.

आज दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आज हुई दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम.

पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी

राज्य मौजूदा रेट बढ़ोत्तरी
हरियाणा 71.81 ₹/L 0.11 पैसे
दिल्ली 71.53 ₹/L 0.14 पैसे
चंडीगढ़ 67.61 ₹/L 0.13 पैसे

डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी

राज्य मौजूदा रेट बढ़ोत्तरी
हरियाणा 65.84 ₹/L 0.10 पैसे
दिल्ली 66.57 ₹/L 0.12 पैसे
चंडीगढ़ 63.37 ₹/L 0.11 पैसे

2010 से सरकारी नियंत्रण से बाहर है पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल जून 2010 से सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं. इसके बाद अक्‍तूबर 2014 में डीजल को भी इस व्‍यवस्‍था के तहत लाया गया. उसके बाद माह में दो बार कीमतों में संशोधन होने लगा था. लेकिन तेल कंपनियों ने अब रोजाना कीमतों में संशोधन की व्‍यवस्‍था शुरू कर दी.

तेल में खेल क्या है ?

चुनाव के वक्त ज्यादातर देखा गया है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कम रहती हैं या बहुत कम बढ़ती हैं. लेकिन जैसे ही चुनाव हो जाते हैं तेल की कीमतें बढ़ जाती हैं हालांकि सरकार कहती है कि हमारे नियंत्रण में कीमतें नहीं हैं लेकिन क्या ये सिर्फ संयोग भर है कि चुनाव के तुरंत बाद घटती हुई कीमतें बेतहाशा बढ़ जाती हैं.

Intro:पानीपत ब्रेकिंग

घर से स्कूल जाते वक्त 11 वी क्लास के तीन छात्रों की हादसे में मौत

एक ही बाइक पर जा रहे तीनो काबड़ी गाव के पास हुआ हादसा

मरने वाले छात्रों के नाम हर्ष नीरज

कपिल

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर तीनों की मौत


गाव में एक साथ तीन मौत के बाद मातम का माहौल

मरने वाले दो छात्र काबड़ी गाव के जबकि एक छात्र गाव सिथाना का रहने वाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लियाBody:पानीपत ब्रेकिंग

घर से स्कूल जाते वक्त 11 वी क्लास के तीन छात्रों की हादसे में मौत

एक ही बाइक पर जा रहे तीनो काबड़ी गाव के पास हुआ हादसा

मरने वाले छात्रों के नाम हर्ष नीरज

कपिल

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर तीनों की मौत


गाव में एक साथ तीन मौत के बाद मातम का माहौल

मरने वाले दो छात्र काबड़ी गाव के जबकि एक छात्र गाव सिथाना का रहने वाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लियाConclusion:पानीपत ब्रेकिंग

घर से स्कूल जाते वक्त 11 वी क्लास के तीन छात्रों की हादसे में मौत

एक ही बाइक पर जा रहे तीनो काबड़ी गाव के पास हुआ हादसा

मरने वाले छात्रों के नाम हर्ष नीरज

कपिल

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर तीनों की मौत


गाव में एक साथ तीन मौत के बाद मातम का माहौल

मरने वाले दो छात्र काबड़ी गाव के जबकि एक छात्र गाव सिथाना का रहने वाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.