चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. आज पेट्रोल की दर में मामूली इजाफा हुआ (petrol diesel price in haryana) हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल 106.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमतें भी बढ गई है. जिसके बाद हरियाणा में आज डीजल 97.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आपको बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले डेढ़ महीने से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस बार लगभग रोजाना कीमतों में 80 पैसे से लेकर डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी का जा रही हैं. तेल कंपनियों ने पिछले 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है, जबकि डीजल के दाम भी करीब इतने ही रुपये बढ़ चुके हैं. वहीं हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल सिरसा जिले में बिक रहा है.
गुरूवार को सिरसा में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 98.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें, तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. जिसके बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल की 104.74 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol diesel price today) में बदलाव होता है. पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP