ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में रजिस्ट्री कानून के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगे लोग - चंडीगढ़ में रजिस्ट्री कानून

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन और बाकी संगठनों ने मिलकर शनिवार को चंडीगढ़ में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. करीब 40 हजार लोग अपार्टमेंट एक्ट का विरोध कर रहे हैं.

people protest in chandigarh
people protest in chandigarh
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:45 PM IST

चंडीगढ़: शहर के लोगों का रजिस्ट्री बैन की एसओपी जारी होने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन अपने फैसले पर अटल है. इसीलिए शनिवार को शाम 6 बजे शहरवासी बड़ी संख्या में सेक्टर 17 प्लाजा में कैंडल मार्च करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के लगभग सभी संगठन एकत्र होते हुए चंडीगढ़ प्रशासन का ध्यान केंद्र‌ित करने की कोश‌िश करेंगे.

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह ने बताया कि शहरवासी चुप बैठने वाले नहीं हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन और विकराल रूप लेता रहेगा. उन्होंने बताया ‌कि तीन दिन पहले हमारी एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के डीसी विजय प्रताप के दफतर के बाहर प्रदर्शन किया था, ताकि हम अपनी सभी निजी समस्याओं को उनको बता सके. वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा तहसीलदार के तहत सभी की समस्याओं को लिखित तौर पर जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन डिप्टी कमिश्नर को पता होने के बावजूद वे हमें नहीं मिले.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अपार्टमेंट एक्ट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, प्रशासन के फैसले से प्रॉपर्टी के लेन देन हो रही परेशानी

वहीं इस शहर में लागू किए गए अपार्टमेंट रूल्स के मुताबिक पूरा शहर ही प्रभावित हो रहा है, क्योंकि मौजूदा समय में हर एक व्यक्ति द्वारा चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी शेयर के तौर पर खरीदी गई है. जिससे अब परिवार को बांटने और उन शेयर को बेचने में अस्टेट ऑफिस द्वारा रोक लगा दी है. जिससे पूरे शहर को समस्या झेलनी पड रही हैं. इसे देखते हुए हम सभी शहर वासियों ने फैसला किया है कि हम लोग अपना रोष शांति तरीके से जाहिर करेंगे. जिसके चलते शहर के 40 हजार लोग जो इस नियम से प्रभावित हुए हैं. वो कैंडल मार्च के जरिए एक बार फिर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा सकें, क्योंकि हम में से कितनी ही लोगों अधिक उम्र के और रोजना के कारोबार वाले हैं.

चंडीगढ़: शहर के लोगों का रजिस्ट्री बैन की एसओपी जारी होने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन अपने फैसले पर अटल है. इसीलिए शनिवार को शाम 6 बजे शहरवासी बड़ी संख्या में सेक्टर 17 प्लाजा में कैंडल मार्च करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के लगभग सभी संगठन एकत्र होते हुए चंडीगढ़ प्रशासन का ध्यान केंद्र‌ित करने की कोश‌िश करेंगे.

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह ने बताया कि शहरवासी चुप बैठने वाले नहीं हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन और विकराल रूप लेता रहेगा. उन्होंने बताया ‌कि तीन दिन पहले हमारी एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के डीसी विजय प्रताप के दफतर के बाहर प्रदर्शन किया था, ताकि हम अपनी सभी निजी समस्याओं को उनको बता सके. वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा तहसीलदार के तहत सभी की समस्याओं को लिखित तौर पर जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन डिप्टी कमिश्नर को पता होने के बावजूद वे हमें नहीं मिले.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अपार्टमेंट एक्ट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, प्रशासन के फैसले से प्रॉपर्टी के लेन देन हो रही परेशानी

वहीं इस शहर में लागू किए गए अपार्टमेंट रूल्स के मुताबिक पूरा शहर ही प्रभावित हो रहा है, क्योंकि मौजूदा समय में हर एक व्यक्ति द्वारा चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी शेयर के तौर पर खरीदी गई है. जिससे अब परिवार को बांटने और उन शेयर को बेचने में अस्टेट ऑफिस द्वारा रोक लगा दी है. जिससे पूरे शहर को समस्या झेलनी पड रही हैं. इसे देखते हुए हम सभी शहर वासियों ने फैसला किया है कि हम लोग अपना रोष शांति तरीके से जाहिर करेंगे. जिसके चलते शहर के 40 हजार लोग जो इस नियम से प्रभावित हुए हैं. वो कैंडल मार्च के जरिए एक बार फिर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा सकें, क्योंकि हम में से कितनी ही लोगों अधिक उम्र के और रोजना के कारोबार वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.