चंडीगढ़: सूबे के समाज कल्याण और अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा है कि पेंशन व्यवस्था डबल लाइन सिस्टम पर चलाई जाएगी. हरियाणा में वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन लाभार्थियों की संख्या लाखों में है. राज्यमंत्री ने कहा कि बेनिफिशरियों को पेंशन पूरी और समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
मैन्युअली और ऑनलाइन दोनों तरीकों से रखी जाएगी नजर
राज्यमंत्री ने कहा कि अब पेंशन पर मैन्युअली और ऑनलाइन दोनों तरीकों से नजर रखी जाएगी. हकदार लोगों को पेंशन मिल रही है. वक्त पर मिल रही है या नहीं इस सब का रिकॉर्ड सरकार के पास होगा. राज्यमंत्री ने कहा कि पेंशन व्यवस्था ऑनलाइन ही रहेगी, लेकिन इसके मैन्युअली भी चेक किया जाएगा.
भ्रष्टाचार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- राज्यमंत्री
फर्जी बेनिफिशयरी को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई गलतियां हुई हैं, तो उनको दोहराया ना जाए. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. फैमिली आईडी के आधार पर अब पेंशनर्स की पहचान की जाएगी.
मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों पर चर्चा
हरियाणा मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक पर राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बैठक में धान खरीद, गेहूं की बिजाई और पानी की व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है. धान खरीद के मामले पर उन्होंने कहा कि बैठक में सभी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल
राज्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग अपनी जगह मुस्तैदी से काम करें. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सभी विभागों की कार्य क्षमता बढ़ाने पर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई है. इसके साथ विभिन्न विभागों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की है.