चंडीगढ़ः हरियाणा के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और पिहोवा से विधायक संदीप सिंह सोमवार को पिहोवा में दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सड़क का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत देखकर विधायक चौंक गए. दरअसल सड़कें पैर मारने से ही उखड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
विधायक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब हरियाणा के बाकी मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि हरियाणा के खेल मंत्री और पिहोवा से विधायक संदीप सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रीय हो चुके हैं.
-
हल्के में ठंड्डो से शेरगढ़ गाँव (पहोवा ) में किया औचक निरीक्षण और मिली खामियां और जाँच के दिए आदेश pic.twitter.com/lDuGYn8sOO
— Sandeep Singh (@flickersingh) December 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हल्के में ठंड्डो से शेरगढ़ गाँव (पहोवा ) में किया औचक निरीक्षण और मिली खामियां और जाँच के दिए आदेश pic.twitter.com/lDuGYn8sOO
— Sandeep Singh (@flickersingh) December 23, 2019हल्के में ठंड्डो से शेरगढ़ गाँव (पहोवा ) में किया औचक निरीक्षण और मिली खामियां और जाँच के दिए आदेश pic.twitter.com/lDuGYn8sOO
— Sandeep Singh (@flickersingh) December 23, 2019
खेल स्टेडियम ही नहीं विधायक संदीप सिंह अपने क्षेत्र में हर तरह की समस्या पर नजर बनाए हुए रखे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने पिहोवा के शेरगढ़ गांव में सड़कों का औचक निरीक्षण किया.
लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विधायक संदपी सिंह ने कहा कि हल्के में अभी हाल में ही बनी सभी विभागों की सड़कों को नियमित रुप से चैक किया जाएगा. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. खेल मंत्री संदीप सिंह ने शेरगढ़ गावं में जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का अवलोकन करने के उपरांत अधिकारियों को आदेश दिए है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर भड़के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कहा- जनता को बरगला रही है कांग्रेस
पैरों से उखड़ रही है सड़क
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खेलमंत्री संदीप सिंह जैसे ही पिहोवा हल्के के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद नवनिर्मित शेरगढ़ मार्ग से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने नई सड़क के बीच मे गड्डों को देखकर अपने काफिले को रुकवाया और गाड़ी से उतर कर सड़क के बीच में बने गड्डों को चेक किया और पाया कि सड़क पैरों से ही टूट रही थी.