चंडीगढ़: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पंजाब कैडर की 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर के नाम को तीन साल के लिए चंडीगढ़ के एसएसपी के पद के लिए मंजूरी दे दी है. तीन महीनों बाद चंडीगढ़ को नई एसएसपी मिल गई हैं. इससे पहले इस पद का एडिशनल चार्ज चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल और आईपीएस मनीष चौधरी को सौंपा गया था. वहीं, बता दें कि कंवरदीप कौर वर्तमान में पंजाब में फिरोजपुर की एसएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं.
इससे पहले भी चंडीगढ़ में पहली महिला एसएसपी के तौर पर IPS नीलांबरी विजय जगदाले को नियुक्त किया गया था. जो कि 2008 बैच की थी. वहीं अब दूसरी बार चंडीगढ़ में महिला एसएसपी आईपीएस कंवरदीप कौर अपनी सेवाएं देंगी. समिति ने गृह मंत्रालय (एमएचए) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसमें आईपीएस कंवरदीप कौर के नाम की सिफारिश की गई थी और शनिवार को इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए, पुलिस प्रशासन को इस संबंध में आदेश दिए गए.
इससे पहले एसएसपी (यूटी) का पद 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को दिया गया था. जिन्हें उनके कथित कदाचार के आरोप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से 10 महीने पहले छोड़ना पड़ा. इस संबध में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के मुख्यमंत्री के बीच भी मनमुटाव चला. वहीं प्रशासक द्वारा चहल पर चल रहे कदाचार के मामले को देखते हुए, पंजाब सरकार से इस संबंध में जानकारी की मांगी गई थी.
लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लगातार गुजरात चुनाव में व्यस्त रहने से चहल के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया जा सका. जिसके एवज में आईपीएस कुलदीप चहल को अपना पद छोड़ते हुए 12 दिसंबर, 2022 को पंजाब के उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था. वहीं नए एसएसपी पद पर नियुक्ति हुई. आईपीएस कंवरदीप कौर इससे पहले कपूरथला और मलेरकोटला की एसएसपी रह चुकी हैं. उन्होंने चंडीगढ़ और मोहाली में पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करनी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने SI नैना कंवाल को किया सस्पेंड, 1 साल पहले मिली थी नौकरी, जानें पूरा मामला
बता दें इससे पहले गृह मंत्रालय को चंडीगढ़ के एसएसपी पद के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में नाम भेजे थे. उनमें आईपीएस कंवरदीप कौर का नाम नहीं था. इन नामों में संदीप कुमार गर्ग (2012 बैच), डॉ. अखिल चौधरी (2012 बैच) और भागीरथ सिंह मीणा (2013 बैच) शामिल थे. वहीं पंजाब सरकार ने इस साल जनवरी में डॉ. अखिल चौधरी (2012 बैच) के नाम को कौर के नाम से बदलकर एसएसपी (यूटी) के पद के लिए तीन के पैनल को संशोधित किया था. ऐसे में गृह मंत्रालय और कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा आईपीएस कंवरदीप कौर के नाम को मंजूरी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: BJP-JJP गठबंधन पर बोले आप नेता अनुराग ढांडा, कहा- ये मजबूरी का गठबंधन