चंडीगढ़: महिला थाना पंचकूला की एसएचओ इंस्पेक्टर नेहा की महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला पुलिस थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ मुंबई रेड करने गई थीं और वापस लौटते समय उनकी जीप महाराष्ट्र के वर्धा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई. इस दुर्घटना में पुलिस जीप का ड्राइवर भी घायल हो गया. वहीं उनके गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार पंचकूला सेक्टर 5 स्थित महिला पुलिस थाना की एसएचओ इंस्पेक्टर नेहा चौहान अपनी टीम के साथ मुंबई एक मामले में दबिश देने गई थी. नेहा अपनी पुलिस टीम के साथ शनिवार सुबह वापस हरियाणा लौट रही थीं. इस दौरान सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर उनकी जीप वर्धा जिले में ट्रक से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस जीप ट्रक को ओवरटेक कर रही थी और इसी दौरान जीप ट्रक से टकरा गई.
ओवरटेक करते समय जीप ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई थी. जिससे पुलिस जीप का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इंस्पेक्टर नेहा चौहान दुर्घटना में गंभीर घायल हो गई, उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जीप का ड्राइवर भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है. वहीं शेष पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. इंस्पेक्टर नेहा चौहान के 3 बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़े बच्चे की उम्र करीब 9 साल है. इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से पंचकूला महिला पुलिस थाना सेक्टर 5 में माहौल गमगीन हो गया है.
पढ़ें : हरियाणा में छात्रों के बीच खूनी झड़प, एक गुट ने 2 स्टूडेंट को मारा चाकू, हालत गंभीर