ETV Bharat / state

फरवरी में हो सकते हैं हरियाणा पंचायत चुनाव, 3100 पंचायतों पर होगा महिलाओं का राज - पंचायत चुनाव हरियाणा 2021

मौजूदा पंचायतों, ब्लॉक समिति और जिला परिषदों का कार्यकाल फरवरी 2021 में खत्म होगा. इस लिहाज से 24 फरवरी से पहले इन संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने जरूरी हैं.

Panchayat elections Haryana 2021
Panchayat elections Haryana 2021
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:43 PM IST

चंडीगढ़: स्थानीय निकायों के चुनाव के बाद अब राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. हरियाणा सरकार पहले ही पंचायत चुनाव को समय पर करवाने के लिए अपनी सहमति दे चुकी है. ऐसे में मंगलवार को हरियाणा निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर की प्रिंटिंग के टेंडर जारी कर दिए हैं.

जिसके लिए नोटिस जारी किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए पंच और पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषदों के संबंध में लगभग दो करोड़ बैलेट पेपर प्रकाशित करवाए जाएंगे.

24 फरवरी 2021 से पहले चुनाव जरूरी

मौजूदा पंचायतों, ब्लॉक समिति और जिला परिषदों का कार्यकाल फरवरी में खत्म होगा. 24 फरवरी से पहले इन संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने जरूरी हैं. हरियाणा सरकार हाल ही में पंचायती राज कानून में संशोधन करके महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का फैसला कर चुकी है. सरपंचों के पद में ये आरक्षण लागू होगा. ऐसे में प्रदेश की कुल करीब 6200 ग्राम पंचायतों में से 3100 में महिलाओं का राज होगा.

ऑड-ईवन फॉर्मूले पर तय होगी महिलाओं की हिस्सेदारी!

पंचों, ब्लॉक समितियों और जिला परिषद में पहले की तरह महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण ही लागू रहेगा. सरपंची में आरक्षण का फैसला 'ड्रॉ' के जरिए होगा. इसके लिए सभी जिलों के डीसी को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. महिलाओं को ये आरक्षण 'ऑड-ईवन' के फॉर्मूले के तहत दिया जा सकता है. यानी इस बार पांच वर्षों के लिए अगर ऑड नंबर की ग्राम पंचायतों में सरपंच महिला बनती हैं, तो फिर पांच वर्षों बाद होने वाले चुनाव में ईवन नंबर की पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.

विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को यूनिक आइडी नंबर दिया है. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग की 'बी' कैटेगरी के लिए भी पंचायतों में 8 प्रतिशत आरक्षण का कानून गठबंधन सरकार बना चुकी है. हरियाणा में 22 जिला परिषदों के अलावा 147 पंचायत समितियों का गठन होना है. जिला परिषद चेयरमैन व ब्लॉक समिति के अध्यक्ष का फैसला चुने हुए पार्षद ही करेंगे.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मैदान में 56 मेयर और 575 पार्षद उम्मीदवार

इसी तरह से करीब 6200 पंचायतों में सरपंचों और इन गांवों के करीब साढ़े 60 हजार पंच पदों के लिए चुनाव होंगे. जिला परिषद, ब्लॉक समिति तथा सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसी तरह से सामान्य श्रेणी के पंचों के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. अनुसूचित जाति व महिला पंचों के लिए पांचवीं पास होना अनिवार्य है.

फरवरी में हो सकते हैं हरियाणा पंचायत चुनाव, 3100 पंचायतों पर होगा महिलाओं का राज

चंडीगढ़: स्थानीय निकायों के चुनाव के बाद अब राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. हरियाणा सरकार पहले ही पंचायत चुनाव को समय पर करवाने के लिए अपनी सहमति दे चुकी है. ऐसे में मंगलवार को हरियाणा निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर की प्रिंटिंग के टेंडर जारी कर दिए हैं.

जिसके लिए नोटिस जारी किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए पंच और पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषदों के संबंध में लगभग दो करोड़ बैलेट पेपर प्रकाशित करवाए जाएंगे.

24 फरवरी 2021 से पहले चुनाव जरूरी

मौजूदा पंचायतों, ब्लॉक समिति और जिला परिषदों का कार्यकाल फरवरी में खत्म होगा. 24 फरवरी से पहले इन संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने जरूरी हैं. हरियाणा सरकार हाल ही में पंचायती राज कानून में संशोधन करके महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का फैसला कर चुकी है. सरपंचों के पद में ये आरक्षण लागू होगा. ऐसे में प्रदेश की कुल करीब 6200 ग्राम पंचायतों में से 3100 में महिलाओं का राज होगा.

ऑड-ईवन फॉर्मूले पर तय होगी महिलाओं की हिस्सेदारी!

पंचों, ब्लॉक समितियों और जिला परिषद में पहले की तरह महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण ही लागू रहेगा. सरपंची में आरक्षण का फैसला 'ड्रॉ' के जरिए होगा. इसके लिए सभी जिलों के डीसी को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. महिलाओं को ये आरक्षण 'ऑड-ईवन' के फॉर्मूले के तहत दिया जा सकता है. यानी इस बार पांच वर्षों के लिए अगर ऑड नंबर की ग्राम पंचायतों में सरपंच महिला बनती हैं, तो फिर पांच वर्षों बाद होने वाले चुनाव में ईवन नंबर की पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.

विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को यूनिक आइडी नंबर दिया है. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग की 'बी' कैटेगरी के लिए भी पंचायतों में 8 प्रतिशत आरक्षण का कानून गठबंधन सरकार बना चुकी है. हरियाणा में 22 जिला परिषदों के अलावा 147 पंचायत समितियों का गठन होना है. जिला परिषद चेयरमैन व ब्लॉक समिति के अध्यक्ष का फैसला चुने हुए पार्षद ही करेंगे.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मैदान में 56 मेयर और 575 पार्षद उम्मीदवार

इसी तरह से करीब 6200 पंचायतों में सरपंचों और इन गांवों के करीब साढ़े 60 हजार पंच पदों के लिए चुनाव होंगे. जिला परिषद, ब्लॉक समिति तथा सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसी तरह से सामान्य श्रेणी के पंचों के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. अनुसूचित जाति व महिला पंचों के लिए पांचवीं पास होना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.