ETV Bharat / state

चंडीगढ़ PGI में 7 महीने बाद फिर शुरू हुआ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नवंबर में की गई 10 सर्जरी - ऑर्गन ट्रांसप्लांट चंडीगढ़ पीजीआई न्यूज

चंडीगढ़ पीजीआई में ऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्जरी का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए खुशखबरी है. कोरोना के चलते बंद हुई ट्रांसप्लांट सर्जरी फिर से शुरू हो गई है. पीजीआई के निदेशक और रीनल डिपार्टमेंट हेड ने ईटीवी भारत पर इस बारे में पूरी जानकारी दी.

organ tranplant started chandigarh pgi
चंडीगढ़ PGI में 7 महीनों बाद फिर शुरू हुआ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नवंबर में की गई 10 सर्जरी
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 8:06 PM IST

चंडीगढ़ः पीजीआई चंडीगढ़ देश का ऐसा अस्पताल है जहां पर अन्य अस्पतालों के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से ट्रांसप्लांट के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है. चंडीगढ़ पीजीआई में नवंबर महीने में 10 ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई जबकि 70 अन्य सर्जरी हुई है. वहीं दिसंबर में अभी तक 10 सर्जरी की जा चुकी है.

पीजीआई के रिनल डिपार्टमेंट विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष शर्मा बताते हैं कि सामान्य दिनों में पीजीआई में हर महीने करीब 21 ट्रांसप्लांट कर दिए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई. जिसके बाद ट्रांसप्लांट सर्जरी को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अनलॉक होने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं, जिससे ट्रांसप्लांट सर्जरी भी होनी शुरू हो गई है.

चंडीगढ़ PGI में 7 महीनों बाद फिर शुरू हुआ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नवंबर में की गई 10 सर्जरी

'ट्रांसप्लांट के बाद बढ़ जाता है खतरा'

लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजर जारी की गई और ट्रांसप्लांट सर्जरी को बंद कर दिया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौरान ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने में काफी रिस्क होता है. पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि अगर मरीज के ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद उसे कोरोना हो जाता है तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. इम्यूनिटी कम होने की वजह से मरीज काफी खतरे में आ जाता है. जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान काफी कम और इमरजेंसी सर्जरी ही की गई.

ऑर्गन सर्जरी में आई कमी

चंडीगढ़ पीजीआई में हर साल करीब 300 ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है. जिनमें से करीब 250 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी होती है. कोविड के चलते इस साल ऑर्गन सर्जरी में काफी कमी आई है. इस साल करीब 50 प्रतिशत तक सर्जरीज में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि अनलॉक के साथ अब धीरे-धीरे ऑर्गन ट्रांसप्लांट की संख्या बढ़ने लगी है.

organ tranplant started chandigarh pgi
ऑर्गन सर्जरी में आई कमी

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ PGI को देशभर में कैडेवर ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मिला पहला स्थान

हर साल लाखों लोग गंवाते हैं जान

आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल करीब चार लाख लोगों को अंगों की जरूरत होती है. जबकि विश्व की बात करें तो करीब एक करोड़ 30 लाख लोगों को जान बचाने के लिए अंगों की जरूरत पड़ती है. इनमें से सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों को ही अंग मिल पाते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पीजीआई एकलौता ऐसा अस्पताल है जहां देश में सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. प्राथमिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए पीजीआई को देश के सबसे बेहतरीन अस्पताल के तौर पर भी नवाजा जा चुका है.

चंडीगढ़ः पीजीआई चंडीगढ़ देश का ऐसा अस्पताल है जहां पर अन्य अस्पतालों के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से ट्रांसप्लांट के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है. चंडीगढ़ पीजीआई में नवंबर महीने में 10 ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई जबकि 70 अन्य सर्जरी हुई है. वहीं दिसंबर में अभी तक 10 सर्जरी की जा चुकी है.

पीजीआई के रिनल डिपार्टमेंट विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष शर्मा बताते हैं कि सामान्य दिनों में पीजीआई में हर महीने करीब 21 ट्रांसप्लांट कर दिए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई. जिसके बाद ट्रांसप्लांट सर्जरी को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अनलॉक होने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं, जिससे ट्रांसप्लांट सर्जरी भी होनी शुरू हो गई है.

चंडीगढ़ PGI में 7 महीनों बाद फिर शुरू हुआ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नवंबर में की गई 10 सर्जरी

'ट्रांसप्लांट के बाद बढ़ जाता है खतरा'

लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजर जारी की गई और ट्रांसप्लांट सर्जरी को बंद कर दिया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौरान ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने में काफी रिस्क होता है. पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि अगर मरीज के ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद उसे कोरोना हो जाता है तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. इम्यूनिटी कम होने की वजह से मरीज काफी खतरे में आ जाता है. जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान काफी कम और इमरजेंसी सर्जरी ही की गई.

ऑर्गन सर्जरी में आई कमी

चंडीगढ़ पीजीआई में हर साल करीब 300 ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है. जिनमें से करीब 250 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी होती है. कोविड के चलते इस साल ऑर्गन सर्जरी में काफी कमी आई है. इस साल करीब 50 प्रतिशत तक सर्जरीज में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि अनलॉक के साथ अब धीरे-धीरे ऑर्गन ट्रांसप्लांट की संख्या बढ़ने लगी है.

organ tranplant started chandigarh pgi
ऑर्गन सर्जरी में आई कमी

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ PGI को देशभर में कैडेवर ऑर्गन ट्रांसप्लांट में मिला पहला स्थान

हर साल लाखों लोग गंवाते हैं जान

आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल करीब चार लाख लोगों को अंगों की जरूरत होती है. जबकि विश्व की बात करें तो करीब एक करोड़ 30 लाख लोगों को जान बचाने के लिए अंगों की जरूरत पड़ती है. इनमें से सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों को ही अंग मिल पाते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ पीजीआई एकलौता ऐसा अस्पताल है जहां देश में सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. प्राथमिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए पीजीआई को देश के सबसे बेहतरीन अस्पताल के तौर पर भी नवाजा जा चुका है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.