चंडीगढ़: कृषि कानून 2020 के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शनों को दौर जारी है. चंडीगढ़ में भी हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. वहीं इस सबको लेकर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है.
'कांग्रेसी नौटंकी करते हैं'
ओपी धनखड़ ने कहा है कि कांग्रेस बार-बार झूठ बोलने का काम कर रही है. मगर सत्य को झूठ से हारने नहीं देंगे. धनखड़ ने कहा कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एक पुराना ट्रैक्टर लेकर जलाते हैं और नौटंकी करते हैं, लेकिन लोगों के धयान में सब कुछ है.
'कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करेंगे'
धनखड़ ने कहा हम लोग खुद घर-घर और एक-एक व्यक्ति तक जाकर जागरूक करेंगे. खुशी की बात है कि किसान खुद ट्रैक्टर लेकर निकल रहे हैं और कृषि कानून का समर्थन कर रहे हैं. धनखड़ ने कहा हम कांग्रेस का झूठ नहीं चलने देंगे और इसका पर्दाफाश करके रहेंगे.
'हम सब एमएसपी और मंडी के पक्ष में हैं'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा विपक्ष ने कहा था कि सरकार खरीद शुरू नहीं करेगी मगर हमने खरीद शुरू की है. धनखड़ ने कहा कांग्रेस झूठ बोल रही है और हम भी कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करेंगे. इसको लेकर अक्टूबर महीने में लोगों के बीच जाएंगे और कांग्रेस को बेनकाब करेंगे. धनखड़ ने कहा हम सब एमएसपी समेत मंडी के पक्ष में हैं और खरीद की जिम्मेदारी अंदर बैठकर ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन