दिल्ली/ चंडीगढ़: दिल्ली में चुनाव लड़ने का दम भरने वाली जेजेपी अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. लेकिन उनका कहना है कि वो हरियाणा में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करेगी.
जननायक जनता पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन पर पूर्व मंत्री ओपी धनकड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर यही चल रहा है कि जेजेपी बीजेपी के लिए प्रचार करेगी. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया से जो जानकारी उन्हें मिली है, उसके मुताबिक जेजेपी बीजेपी के समर्थन करते हुए प्रचार करेगी.
नजफगढ़ सीट पर नहीं होगा बदलाव-धनखड़
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नजफगढ़ विधानसभा सीट पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, नजफगढ़ पर अजीत खरखारी का टिकट हो गया है तो अब उस पर बात करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़िए: बलराज कुंडू के आरोप बेबुनियाद ,किसी भी जांच के लिए तैयार - मनीष ग्रोवर
जेपी नड्डा को ओपी धनखड़ ने की बधाई
वहीं ओपी धनखड़ ने जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि नड्डा मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना नड्डा साहब के लिए भी बहुत बड़े सम्मान की बात है.