चंडीगढ़: हरियाणा में जहां कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आई है तो वहीं टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है. विज ने ट्वीट में लिखा 'हरियाणा में आज तक एक करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ कोरोना योद्धाओं का आभार.
आपको बता दें कि अभी तक गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 15,71,279 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. टीकाकरण के मामले में नूंह जिला सबसे पीछे है, यहां अभी तक 1,24,082 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से सिर्फ 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.
ये भी पढ़ें: Haryana Corona Update: सोमवार को हरियाणा के आधे जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 6 मरीजों की हुई मौत