चंडीगढ़/पाली. हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर किए गए कातिलाना हमले में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन राज्यों के कुख्यात अपराधी रवि उर्फ भोला यादव को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस ने भोला यादव को ऑनलाइन माध्यम से जज के सामने पेश किया. जहां से सभी पूछताछ खत्म होने के चलते उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
बता दें कि विशेष सुरक्षा के बीच यादव को जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य तीन राज्यों की पुलिस को भोला यादव से संबंधित सूचना दे दी है. अब कभी भी हरियाणा पुलिस भोला यादव को प्रोडक्शन वारंट पर लेने पहुंच सकती है.
पढ़ें- 5 लाख का इनामी बदमाश भोला यादव की बिगड़ी तबीयत, बांगड़ अस्पताल में भर्ती
वहीं, 6 जनवरी को पाली के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर उसके क्रेशर पर जाते समय जानलेवा हमला हुआ था. उस पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 राज्यों के 5 लाख इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला यादव को हिरासत में लिया था.
हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर फायरिंग करने के दौरान भोला यादव के पेट में गोली लगी थी. पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.