चंडीगढ़/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए देश का आर्थिक बजट पेश किया है. बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं हैं और इसी में शामिल है रेलवे. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि इस बार जोन को रिकॉर्ड आवंटन मिला है, जिसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा.
पिछले साल से 37 फीसदी ज़्यादा
गंगल बताते हैं कि पिछली बार कन्स्ट्रक्शन के लिए टोटल आउटले 11,695 करोड़ था जो इस साल 15818 करोड़ हो गया है. ये 37% ज्यादा है. इसमें उधमपुर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट और ऋषिकेश तक नई रेल लाइन दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. दोनों प्राजेक्ट्स पर काम चल रहा है और तेजी से चल रहा है जो कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, कुछ ऐसे बीते 3 घंटे
राम मंदिर को देखते हुए अयोध्या के लिए आवंटन
अयोध्या में स्टेशन बिल्डिंग नई बन रही है जो वर्ल्ड क्लास स्ट्रक्चर होगी. इसके लिए रेलवे को रिकॉर्ड 50 करोड़ रुपये मिले हैं. उन्होंने बताया कि ये राशि अभी तक की प्लानिंग के हिसाब से पर्याप्त है, लेकिन जरूरत पड़ने पर और भी पैसे मांग लिए जाएंगे. साथ इस इस प्रोजेक्ट को जल्दी ही पूरा करने की कोशिश हो रही है.
पैसेंजर ट्रेनें कब चलेंगी !
गंगल ने बताया कि रेलवे की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलें, लेकिन ये भी देखना है कि रेलगाड़ियां कोरोना फैलने का जरिया न बनें. लिहाजा, अनरिजर्वड पैसेंजर ट्रेनें चलने को लेकर जल्दी में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा. हालांकि 2एस कैटेगरी की ट्रेनें डिमांड के हिसाब से चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में किसानों ने जाम किया KMP और KGP एक्सप्रेसवे
स्टेशनों का होगा कायाकल्प
दंगल ने बताया कि मौजूदा समय में उत्तर रेलवे के अधीन आने वाले कई स्टेशनों का रीडेवलपमेंट प्लान है. इसमें नई दिल्ली सफदरजंग और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन प्रमुख रूप से शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे पहले ही काम कर रही है. साथ ही अब सफदरजंग और फरीदाबाद स्टेशन का प्लान भी एडवांस लेवल में पहुंच गया है. जल्द ही यात्रियों को इन स्टेशनों की बदली हुई काया नजर आएगी. साथ ही यहां पर सुरक्षा और सुविधा के नए इंतजाम होंगे.