ETV Bharat / state

Chandigarh Mayor Election: कांग्रेस ने एक बार फिर छोड़ा मैदान, अब मेयर चुनाव के अखाड़े में BJP और AAP आमने सामने - Chandigarh BJP MP Kiran Khair

चंडीगढ़ मेयर चुनाव 17 जनवरी को होंगे वीरवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाया. वहीं कांग्रेस ने इस बार मैदान में किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा. जाहिर है कि इस बार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

Nomination in Chandigarh Mayor Election
चंडीगढ़ मेयर चुनाव नामांकन
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:31 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन

चंडीगढ़: 17 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए योग्य पार्टियों ने वीरवार को नामांकन कर दिया है. वहीं, एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी ही आमने सामने होंगी. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार फिर चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है. नामांकन करने के लिए पहुंचे उम्मीदवारों ने अपने साथियों के साथ नामांकन करवाया.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने वीरवार दोपहर 3 बजे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन फाइल किया. आपको बता दें कि AAP पार्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-21 से पार्षद जसवीर सिंह लाडी होंगे. वहीं,सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-4 से पार्षद सुमन देवी ने अपना नामांकन करवाया है. इसके साथ ही वार्ड नंबर-18 से पार्षद तरुणा मेहता डिप्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन करवाया है.

वहीं, भाजपा के उम्मीदवारों में मेयर की सीट के लिए वार्ड नंबर-11 के पार्षद अनूप गुप्ता का नामांकन किया गया है. सीनियर डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-33 से पार्षद कंवरजीत राणा ने अपना नामांकन करवाया है. इसके साथ ही डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तोर पर वार्ड नंबर- 8 से पार्षद हरजीत सिंह का नामांकन किया गया है.

Nomination in Chandigarh Mayor Election
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी.

बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल एक साल के लिए ही होता है. ऐसे में पिछली बार भाजपा और आप में कड़ी टक्कर थी. जोकि इस बार में देखने वाली होगी. बीते साल में भाजपा के उम्मीदवार सरबजीत कौर को मेयर के रुप में चुना गया था. जिन्हें बीते पूरे साल विरोधी पार्टियों की ओर से ढमी मेयर करते हुए आलोचना की गई ‌थी. ऐसे में भाजपा की और से इस बात को ध्यान में रखते हुए सरबजीत कौर को दोबारा मौका देने की जगह अनूप गुप्ता को मेयर के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करवाया गया है.

वहीं लंबे समय से चल रही राजनीति गलियारों में खबर थी की कांग्रेस इस बार अपने छह पार्षदों के साथ आम आदमी को वोट दे सकती है. लेकिन नामांकन करने के समय कांग्रेस ने अपनी रणनीति को बदलते हुए एक बार फिर मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अकाली दल का एक पार्षद भी भाजपा को वोट दे सकता है. नेताओं की वोटिंग में क्रॉस वोटिंग का अंदेशा बरकरार रहता है. जहां किसी पार्टी के लिए बाजी किसी भी वक्त पलट जाती है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अक्सर क्रॉस वोटिंग देखने को मिलती है.

क्योंकि मेयर चुनाव में आम जनता हिस्सा न लेते हुए चुने हुए पार्षद मेयर के लिए वोट डालते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों की स्थिति देखें तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों की संख्या समान है. बीजेपी के पास सांसद का एक वोट अलग से है. मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है. चंडीगढ़ के 35 वार्डों में आम आदमी पार्टी के पास 14 वार्ड हैं. पार्टी ने शहर के 14 वार्डों में अपना कब्जा जमाया हुआ है. उसके पास कुल 14 पार्षद हैं.

वहीं, पिछले मेयर चुनाव के दौरान कांग्रेस के 1 पार्षद के पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के पास कुल 13 पार्षद हो गए थे. वहीं अकाली दल के एक पार्षद ने चुनाव में हिस्सा न लेते हुए मुकाबला और कड़ा कर दिया था. वहीं, चंडीगढ़ बीजेपी सांसद किरण खेर द्वारा ही बीजेपी को ही वोट दिय गया था. लेकिन जब मेयर चुनाव के लिए वोटिंग हुई और इसके बाद वोटों की गिनती की गई तो आप का एक वोट डैमेज निकल गया. जिसे इनवैलिड करारा दिया गया और ऐसे में आप के कुल 13 वोट ही माने गए.

इधर कुल 14 वोटों के साथ बीजेपी ने अपना मेयर बना लिया. आप को एक वोट के कारण नुकसान झेलना पड़ा था. बीते साल में हाउस मीटिंग में भी भाजपा और आम आदमी पार्टी में टकराव होता रहा है. क्योंकि आम आदमी पार्टी को भाजपा की कोई भी एंजेला सही नहीं लगाता था. ऐसे में इस बार आप पूरी तैयारी के साथ चुनाव में हिस्सा लिया. आप के मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी ने बताया कि उनकी राजनीति में शुरुआत आप पार्टी से ही हुई है.

ऐसे में वे खुश है कि उन्हें मेयर के उम्मीदवार के तोर पर चुना गया है. यह फैसला सभी पार्षदों की रजा मंदी से लिया गया है. वहीं, उनके मेयर बनने के बाद वे सबसे पहले उन लोगों के लिए काम करेंगे उन्हें चंडीगढ़ बनने के बाद आस पास बसाया गया था. आज भी वे लोग पानी, बिजली और आम सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में शहर में हो रहे नए डेवलपमेंट को पूरा सहयोग दिया जाएगा. वहीं, कन्वीनर प्रेम गर्ग भी अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोका है.

ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव, आज उम्मीदावार दाखिल करेंगे नामांकन

चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरुण ने बताया कि अनूप गुप्ता एक बेहतरीन पार्षद हैं. उन्होंने अपने वार्ड में अच्छे काम किए हैं. ऐसे में हाईकमान की ओर से जिन पार्षदों ने अच्छे काम किए थे उनकी लिस्ट को मांगा था. ऐसे में अनूप गुप्ता का नाम सबसे आगे रहा. सूद ने मेयर चुनावों में तीनों सीटें भाजपा ही जीतेगी. वहीं, किरण खेर ने बताया कि 500 प्रतिशत जीत पक्की है.

वहीं, उन्होंने कहा कि 15 वोट के अलावा हमारे पास एक और व्यक्ति है जो हमें वोट डालने वाले है. उसका नाम नहीं बता सकती लेकिन जीत भाजपा की ही होगी. कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि हम कल तक चुनाव में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन लगातार दोनों पार्टियों द्वारा अच्छे काम नहीं किया जा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को हाईकमान के साथ हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया कि हम लोग चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज, किसी भी पार्टी ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन

चंडीगढ़: 17 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए योग्य पार्टियों ने वीरवार को नामांकन कर दिया है. वहीं, एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी ही आमने सामने होंगी. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार फिर चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है. नामांकन करने के लिए पहुंचे उम्मीदवारों ने अपने साथियों के साथ नामांकन करवाया.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने वीरवार दोपहर 3 बजे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन फाइल किया. आपको बता दें कि AAP पार्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-21 से पार्षद जसवीर सिंह लाडी होंगे. वहीं,सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-4 से पार्षद सुमन देवी ने अपना नामांकन करवाया है. इसके साथ ही वार्ड नंबर-18 से पार्षद तरुणा मेहता डिप्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन करवाया है.

वहीं, भाजपा के उम्मीदवारों में मेयर की सीट के लिए वार्ड नंबर-11 के पार्षद अनूप गुप्ता का नामांकन किया गया है. सीनियर डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर-33 से पार्षद कंवरजीत राणा ने अपना नामांकन करवाया है. इसके साथ ही डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तोर पर वार्ड नंबर- 8 से पार्षद हरजीत सिंह का नामांकन किया गया है.

Nomination in Chandigarh Mayor Election
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी.

बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल एक साल के लिए ही होता है. ऐसे में पिछली बार भाजपा और आप में कड़ी टक्कर थी. जोकि इस बार में देखने वाली होगी. बीते साल में भाजपा के उम्मीदवार सरबजीत कौर को मेयर के रुप में चुना गया था. जिन्हें बीते पूरे साल विरोधी पार्टियों की ओर से ढमी मेयर करते हुए आलोचना की गई ‌थी. ऐसे में भाजपा की और से इस बात को ध्यान में रखते हुए सरबजीत कौर को दोबारा मौका देने की जगह अनूप गुप्ता को मेयर के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करवाया गया है.

वहीं लंबे समय से चल रही राजनीति गलियारों में खबर थी की कांग्रेस इस बार अपने छह पार्षदों के साथ आम आदमी को वोट दे सकती है. लेकिन नामांकन करने के समय कांग्रेस ने अपनी रणनीति को बदलते हुए एक बार फिर मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अकाली दल का एक पार्षद भी भाजपा को वोट दे सकता है. नेताओं की वोटिंग में क्रॉस वोटिंग का अंदेशा बरकरार रहता है. जहां किसी पार्टी के लिए बाजी किसी भी वक्त पलट जाती है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अक्सर क्रॉस वोटिंग देखने को मिलती है.

क्योंकि मेयर चुनाव में आम जनता हिस्सा न लेते हुए चुने हुए पार्षद मेयर के लिए वोट डालते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों की स्थिति देखें तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों की संख्या समान है. बीजेपी के पास सांसद का एक वोट अलग से है. मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है. चंडीगढ़ के 35 वार्डों में आम आदमी पार्टी के पास 14 वार्ड हैं. पार्टी ने शहर के 14 वार्डों में अपना कब्जा जमाया हुआ है. उसके पास कुल 14 पार्षद हैं.

वहीं, पिछले मेयर चुनाव के दौरान कांग्रेस के 1 पार्षद के पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के पास कुल 13 पार्षद हो गए थे. वहीं अकाली दल के एक पार्षद ने चुनाव में हिस्सा न लेते हुए मुकाबला और कड़ा कर दिया था. वहीं, चंडीगढ़ बीजेपी सांसद किरण खेर द्वारा ही बीजेपी को ही वोट दिय गया था. लेकिन जब मेयर चुनाव के लिए वोटिंग हुई और इसके बाद वोटों की गिनती की गई तो आप का एक वोट डैमेज निकल गया. जिसे इनवैलिड करारा दिया गया और ऐसे में आप के कुल 13 वोट ही माने गए.

इधर कुल 14 वोटों के साथ बीजेपी ने अपना मेयर बना लिया. आप को एक वोट के कारण नुकसान झेलना पड़ा था. बीते साल में हाउस मीटिंग में भी भाजपा और आम आदमी पार्टी में टकराव होता रहा है. क्योंकि आम आदमी पार्टी को भाजपा की कोई भी एंजेला सही नहीं लगाता था. ऐसे में इस बार आप पूरी तैयारी के साथ चुनाव में हिस्सा लिया. आप के मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी ने बताया कि उनकी राजनीति में शुरुआत आप पार्टी से ही हुई है.

ऐसे में वे खुश है कि उन्हें मेयर के उम्मीदवार के तोर पर चुना गया है. यह फैसला सभी पार्षदों की रजा मंदी से लिया गया है. वहीं, उनके मेयर बनने के बाद वे सबसे पहले उन लोगों के लिए काम करेंगे उन्हें चंडीगढ़ बनने के बाद आस पास बसाया गया था. आज भी वे लोग पानी, बिजली और आम सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में शहर में हो रहे नए डेवलपमेंट को पूरा सहयोग दिया जाएगा. वहीं, कन्वीनर प्रेम गर्ग भी अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोका है.

ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव, आज उम्मीदावार दाखिल करेंगे नामांकन

चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरुण ने बताया कि अनूप गुप्ता एक बेहतरीन पार्षद हैं. उन्होंने अपने वार्ड में अच्छे काम किए हैं. ऐसे में हाईकमान की ओर से जिन पार्षदों ने अच्छे काम किए थे उनकी लिस्ट को मांगा था. ऐसे में अनूप गुप्ता का नाम सबसे आगे रहा. सूद ने मेयर चुनावों में तीनों सीटें भाजपा ही जीतेगी. वहीं, किरण खेर ने बताया कि 500 प्रतिशत जीत पक्की है.

वहीं, उन्होंने कहा कि 15 वोट के अलावा हमारे पास एक और व्यक्ति है जो हमें वोट डालने वाले है. उसका नाम नहीं बता सकती लेकिन जीत भाजपा की ही होगी. कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि हम कल तक चुनाव में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन लगातार दोनों पार्टियों द्वारा अच्छे काम नहीं किया जा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को हाईकमान के साथ हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया कि हम लोग चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज, किसी भी पार्टी ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.