चंडीगढ़: देश में आजादी के 70 साल हो चुके हैं हालांकि देश के कई ऐसे प्रदेश है जहां पर कई गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. बात अगर हरियाणा की की जाए तो हरियाणा में सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी गांव में बिजली की सप्लाई का दावा किया जा रहा है। हरियाणा सरकार का दावा है कि प्रदेश के सभी गांव में बिजली दी जा रही है. साथ ही ढाणियों को भी बिजली दी जा रही है. 11 घरों वाली ढाणियों तक को बिजली की सप्लाई दी जा रही है.
हरियाणा के बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के अनुसार प्रदेश के सभी गांव को बिजली से जोड़ा जा रहा है. प्रदेश का कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां बिजली की सप्लाई ना हो. पीके दास ने बताया कि खेतों में लोगों की तरफ से बनाई जाने वाली ढाणियों जिनमें 11 तक घर हैं वहां भी सरकार की तरफ से बिजली की सप्लाई दी जा रही है. हालांकि एक से दो ऐसे डेरे या ढाणियां हो सकती है जहां बिजली की सप्लाई न हो. नियम के अनुसार 11 घरों वाली ढाणियों तक को बिजली की सप्लाई दी जा रही.
'मेरा गांव जगमग गांव' योजना
- इस योजना के तहत सभी गांव में 24 घंटे बिजली देने की शुरुआत की गई.
- हरियाणा के 10 जिले ऐसे हैं जहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की किए जाने का दावा है.
- प्रदेश के 60 प्रतिशत गांव में जगमग गांव के तहत काम जारी हैं.
- 40% गांव में भी काम शुरू है या शुरू होना है.
ये भी पढ़ें- 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि बाकी के 40% गांवों को भी 24 घंटे बिजली देने के लिए जगमग गांव योजना से जोड़ा जाएगा और साथ ही बिल का बकाया भी लिया जायेगा. फिलहाल सरकार की तरफ से सभी गांव में बिजली देने की बात की जा रही है और 24 घंटे बिजली देने को लेकर भी सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं सरकार का दावा है कि प्रदेश के 60% गांवों को जगमग गांव योजना के तहत जोड़ दिया गया है जिसके तहत इन गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत ऐसे गांव आते हैं जिनका बकाया नहीं है. अगर वह बकाया पूरा करते हैं तो उनको भी साथ में जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 201 गांव को गणतंत्र दिवस पर 'मनोहर' तोहफा, आज से 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू!