चंडीगढ़: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने एतिहातन एक और बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की ओर से अगले आदेशों तक प्रदेश में होने वाले सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के रोकथाम और बचाव के विषय पर चर्चा की गई. साथ ही ये निर्णय लिया गया कि सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभाग की ओर से हरियाणा में होने वाली सभी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अनिल विज ने कहा कि सभी सामूहिक कार्यक्रम जिनमें भीड़ एकत्रित होती है, उन पर आगामी आदेशों तक बैन लगाया गया है.
आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस मामले में हर तीन दिन में रिव्यू किया जाएगा. इस आदेश के साथ ही खेलों में भीड़, धार्मिक, राजनीतिक संग्रह पर प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना के खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने किया पशुधन मेले का आयोजन
इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी करने के हम पक्ष में नही हैं, अगर किसी विद्यार्थी की तबियत ठीक नहीं है तो उसकी पूरी जांच और इलाज करवाया जाएगा. वहीं विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में आयुष योजना के तहत 100 कैंप लगाकर मुफ्त दवाइयां बांटी जाएगी.