चंडीगढ़: बहादुरगढ़ से कांग्रेस की अनुभवी महिला नेता नीना राठी और उनके पति सतपाल राठी ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. दोनों ने चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में सुभाष बराला की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा.
इस दौरान सुभाष बराला ने सतपाल राठी और नीना राठी का भाजपा में स्वागत किया और कहा कि राठी दंपति के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को जिले और प्रदेश में मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि दोनों लंबे समय से सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं.
सुभाष बराला ने राठी दंपति का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के साथ उनके तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शनिवार को भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे भाजपा को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि नीना राठी महिला कांग्रेस की चर्चित नेता रही हैं. उनके अनुभव बीजेपी को बहुत लाभ देगा. बराला ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों के आने से बीजेपी राज्य में और मजबूत होगी.
मोदी 2.0 के का पहला साल पूरा
वहीं बराला ने कहा कि आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद हम लोग भी केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं की जिलों में मीडिया सेंटर पर प्रेस कांफ्रेंस होगी. बराला ने कहा कि वर्चुअल रैली की जाएंगी और पार्टी के नेता डिजिटल माध्यम से जनता से सीधा संवाद करेंगे.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में पेंशन से जुड़े मामलों की शिकायत के लिए ऑनलाइन सिस्टम