चंडीगढ़: बहुचर्चित निकिता तोमर हत्या मामले (Nikita Tomar murder case) में आज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court Chandigarh) में सुनवाई हुई. निकिता तोमर के परिवार ने हाई कोर्ट में दोषी तौसीफ को फांसी देने की मांग को लेकर याचिका लगाई थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी किया है.
बता दें कि, निकिता तोमर मर्डर केस (Nikita Tomar murder case) में फरीदाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी तौसीफ और रेहान को 26 मार्च 2021 को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. तब फांसी की सजा नहीं मिलने की वजह से निकिता के परिजनों ने और बाकी लोगों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था. वहीं निकिता के परिजनों ने इस सजा में बढ़ोतरी करवाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर (Nikita murder case hearing in High Court) की है.
ये भी पढ़ें- निकिता तोमर के परिवार ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली निकिता तोमर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही थी. वो अग्रवाल कॉलेज में बी.कॉम की फाइनल इयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 को जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की थी. जब निकिता ने विरोध किया तो तौसीफ ने उसको गोली मार दी. जिससे निकिता की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड : उम्रकैद से असंतुष्ट परिजन, फांसी से कम कुछ भी उचित नहीं
ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करके तौसीफ और रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंपी थी. एसआईटी टीम ने पांच घंटे के अंदर तौसीफ को सोहना से गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथी रेहान और हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुद्दीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. तमाम सबूतों को इकट्ठा कर पुलिस ने महज 11 दिन में ही 700 पेज की चार्जशीट तैयार की. पुलिस ने चार्जशीट को 6 नवंबर को कोर्ट में दाखिल किया था. जिसके बाद कोर्ट ने 26 मार्च को दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.