चंडीगढ़: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दहशत के बीच हरियाणा सरकार अब हरकत में आ गई है. पहले वैक्सीन की दोनो डोज अनिवार्य करने और अब नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार ने फैसला लिया है कि शनिवार यानी 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश और यूपी में क्रिसमस की रात से हर रात नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए 24 दिसंबर से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सिनेशन की दोनों डोज को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इक्कठा होने और 25 दिसंबर से रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. सीएम शुक्रवार को कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे.
सीएम खट्टर ने कहा कि ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए. वैक्सिनेशन की तरफ अधिक ध्यान दिया जाए. सभी लोगों को अपनी दोनों वैक्सिनेशन की डोज लेनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ले. जहां भी जरूरी हो वहां पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेशों की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लगवाई. इसके अलावा विभाग की ओर से 30-32 हजार रोगियों की टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है. पॉजिटिव पाए जाने व्यक्तियों के सैंपल को संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिला ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस, पुर्तगाल से आए व्यक्ति में हुई पुष्टि
गौरतलब है कि कि हरियाणा ओमीक्रोन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. बीते बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हो गई है. सीएम सिटी करनाल (omicron in karnal) में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. इसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. वहीं बुधवार को इस व्यक्ति में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है. करनाल में ओमीक्रोन का केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी ओमीक्रोन का एक केस मिला है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (chandigarh health department) के मुताबिक 20 साल का युवक ओमीक्रोन पॉजिटिव मिला है. युवक इटली से इंडिया 22 नवंबर को आया था.
बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि एक जनवरी 2022 को हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं (no vaccine no entry haryana ) मिलेगी. ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. कोरोना पर चर्चा के दौरान अनिल विज ने आगे कहा कि कोरोना से मौत पर मुआवजा राशि दी जा रही है. पचास हजार रुपये कोविड-19 वालों के लिए रखी है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कई देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. एहतियातन कई देशों के हालात पर नजर रख रहे हैं. हरियाणा के 6 लोग विदेश से आए थे. एयरपोर्ट पर ही उन्हें डिटेक्ट किया गया था. यह हरियाणा में दाखिल नहीं हुए दिल्ली में आइसोलेट हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP