चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए इन दिनों एक्शन मोड में है. जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान, उत्तराखंड समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें: उधम सिंह नगर में खालिस्तानी समर्थकों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, मचा हड़कंप
हरियाणा में इन जगहों पर एनआईए की छापेमारी: जानकारी के अनुसार, सिरसा के कालांवाली के भीमां गांव में NIA ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम भान्ना सिद्धू के साथ रहने वाले जशन बाउंसर को पूछताछ कर अपने साथ ले गई. भान्ना सिद्धू पर विदेश में किसी गैंगस्टर से संपर्क होने का शक है. इसी शक के आधार पर एनआईए की टीम पूछताछ करने में जुटी है. इसके अलावा रोहतक और फतेहाबाद में भी एनआईए ने रेड की.
रोहतक में एनआईए की छापेमारी: रोहतक जिले के रिटोली गांव में मोस्ट वांटेड बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के साथी साहिल के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. सुबह 5 बजे से 11:45 तक चली NIA की रेड के बाद परिजनों ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. परिजनों के अनुसार उनके बेटे साहिल का हिमांशु उर्फ भाऊ से कोई संबंध नहीं. रेड के बाद साहिल की दादी शकुंतला ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि साहिल का हिमांशु उर्फ भाव से कोई संबंध नहीं है. पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार उनके घर में रेड की है, लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा. इसलिए जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा साहिल एनडीए की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस के गलत दबाव के कारण वो घर छोड़ने पर मजबूर है. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि घर के अंदर बुरी तरह से सामान बिखेर दिया है.
सिरसा में NIA की रेड: सिरसा के कालांवाली क्षेत्र के भीमा गांव में सुबह 5 बजे एनआईए की टीम ने छापेमारी की. जशन दीप बाउंसर के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी और कई घंटे तक उससे पूछताछ की. इस जांच में NIA को क्या मिला. इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जशनदीप के फोन से विदेश में कॉल की गई है. वहीं जशनदीप की मां दर्शन कौर का कहना है कि उनके बेटे का फोन कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल करता था.
बताया जाता है कि जश्न देश और विदेश में गैंगस्टर के संपर्क में था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने जशन के घर दबिश दी. जशनदीप की मां दर्शन कौर ने बताया कि उनका बेटा किसी तरह का कोई गलत काम नहीं करता. उनका बेटा पिछले डेढ़ साल से भाना सिद्धू नामक व्यक्ति के साथ रहता है और उसकी गाड़ी चलाता है. दर्शन कौर ने बताया कि भाना सिद्धू ही उनके बेटे का फोन इस्तेमाल करता था. दर्शन कौर ने कहा कि पुलिस अब उनके बेटे को अपने साथ ले गई है.
फतेहाबाद में एनआईए की रेड खत्म: फतेहाबाद के भडौलावाली गांव एनआईए की रेड खत्म हो गई है. गांव के हरजीत सिंह के यहां एनआईए ने सुबह 5 बजे छापेमारी की थी. मीडिया गांव में ना घुसे, इसको लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी मीडिया कर्मी को गांव में नहीं जाने दिया जा रहा था. बता दें कि हरियाणा, पंजाब सहित कुल 50 जगह पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है.
इन राज्यों में NIA की रेड: जानकारी के अनुसार राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह पर NIA की छापेमारी चल रही है. बता दें कि पिछले दिनों एनआईए ने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष खालिस्तानी आतंकवादियों के होने का पता लगाया था. वहीं, NIA की विशेष टीम ने ग्रीस और फिलीपींस में भी खालिस्तानी आतंकियों की मौजूगी के सुराग दिए हैं.
ये भी पढ़ें: एनआईए ने ग्रीस और फिलीपींस में तीन खालिस्तानियों का लगाया पता, RAW और भारतीय मिशन को अलर्ट जारी
23 सितंबर को भी हुई थी कार्रवाई: बता दें कि, इससे पहले शनिवार, 23 सितंबर को एनआईए ने खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर की चंडीगढ़, अमृतसर और जालंधर में बने मकान और भूखंड समेत अचल संपत्तियां कुर्क की थी. जानकारी के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों में अमृतसर के खानकोट गांव में 46 कनाल कृषि भूमि (5.7 एकड़) और चंडीगढ़ सेक्टर- 15/C में एक मकान का एक-चौथाई हिस्सा शामिल है. NIA के अनुसार यह कार्रवाई कनाडा सहित विभिन्न देशों से संचालित होने वाले आतंकवादी और अलगाववादी नेटवर्क को लेकर ये कार्रवाई की गई थी.