आज से शुरू होगा विधानसभा विधानसभा का मानसून सत्र
हरियाणा में कोरोना की चुनौती के बीच विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है. आज से शुरू हो रहे सत्र में पहली बार ऐसा होगा जब एक सीट पर एक ही विधायक बैठेगा. पहली बार सदन में दर्शक नहीं होंगे. दर्शक दीर्घा में भी विधायक बैठेंगे.
सुबह 11 बजे होगी बिजनेस एडवाइजरी की बैठक
विधानसभा मानसून सत्र से पहले सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें सत्र की अवधी को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके बाद दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगी आशा वर्कर्स
पंचकूला से आशा वर्कर्स यूनियन आज हरियाणा विधानसभा का कूच करेगी. आशा वर्कर्स 12 बजे पंचकूला यमनिका पार्क में इकट्ठा होंगी. वहां सभा करके 1 से 1:30 बजे के बीच विधान सभा की और कूच करेंगी. हरियाणा की 20 हजार आशा वर्कर्स 7 अगस्त से हड़ताल पर है. वो अपने लिए बेहतर सुरक्षा उपकरण, कोविड-19 में ड्यूटी करते समय आ रही समस्याओं के समाधान, काटी गई प्रोत्साहन राशियों को वापस करने, कोविड-19 की प्रोत्सहन राशि का हरियाणा का शेयर देने और न्यूनतम वेतन की मांग कर रही हैं.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस वर्चुअल मीटिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे.
राजस्थान में केन्द्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेंगे किसान
केन्द्र सरकार के कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश, 2020 के विरोध में राजस्थान की 247 मंडियां आज भी बंद रहेंगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की कार्यकारिणी एवं सहयोग/संघर्ष समिति की हुई बैठक में इस हड़ताल का फैसला लिया गया है.
आज से शुरू होगा माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वैष्णो देवी यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग आज से शुरू होगी. जो 5 सितंबर तक रहेगी. इस दौरान यात्रा करने वाले हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर SC करेगा फैसला!
देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्विद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आज सुनाये जाने की उम्मीद है.
सुशांत सिंह मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
सुशांत सिंह मामले में CBI की कार्रवाई पर रहेगी नजर. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
दिल्ली-NCR में आज बारिश का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में आज अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तेज गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.