ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द हो सकता है नए कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान, बड़े नेताओं की दिल्ली दौड़ जारी - हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में बदलाव होना लगभग तय हो गया है. अध्यक्ष पद (new congress president in haryana) को लेकर दिग्गज नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं.

haryana congress new president
haryana congress new president
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 7:31 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का जल्द ही ऐलान (haryana congress new president) हो सकता है. इसके लिए दिल्ली में पार्टी के नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. कई दिनों से इसको लेकर पार्टी हाईकमान लगातार मंथन कर रहा है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी हाईकमान को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस को नए अध्यक्ष मिलेगा.

इसके तहत ही दिल्ली में लगातार हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि इसमें नए अध्यक्ष के नाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम की चर्चा हो रही है.

ऐसे में अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अध्यक्ष पद (new congress president in haryana) की कमान दी जाती है तो फिर नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा? उसका भी नाम पार्टी को तय करना पड़ेगा. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भी उनसे मुलाकात की. वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई मीडिया के सामने जब आए तो भी काफी कॉन्फिडेंस से भरे हुए दिखाई दे रहे थे.

जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष बना सकती है या फिर नेता प्रतिपक्ष, लेकिन असल में पार्टी के अंदर क्या चल रहा है? इसका खुलासा तो तब होगा जब पार्टी नए अध्यक्ष का नाम घोषित करेगी. मीडिया से बात करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनकी मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरी बातचीत और प्रक्रिया से खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी रणनीति को लेकर बहुत जल्दी फैसला लेगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और कुछ ना बताने कि उन्हें पार्टी की ओर से निर्देश मिले हैं. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल वो दिल्ली में हैं और अभी यहीं रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि पार्टी हरियाणा में अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आगे करें, लेकिन अभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी को इस बात के लिए कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो भी इसको लेकर काफी विचार करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, ये बन सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष- सूत्र

इधर भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के नेता उदय भान से मुलाकात के लिए बुधवार को फरीदाबाद जा रहे हैं. दरअसल इस बात की भी चर्चा है कि उदय भान भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं और हो सकता है पार्टी उन्हें अध्यक्ष बनाए. ऐसे में देखना होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उदय भान से होने वाली मुलाकात के बाद वो किस तरीके से मीडिया का सामना करते हैं. और इस मुलाकात को लेकर क्या कहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का जल्द ही ऐलान (haryana congress new president) हो सकता है. इसके लिए दिल्ली में पार्टी के नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. कई दिनों से इसको लेकर पार्टी हाईकमान लगातार मंथन कर रहा है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी हाईकमान को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस को नए अध्यक्ष मिलेगा.

इसके तहत ही दिल्ली में लगातार हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि इसमें नए अध्यक्ष के नाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम की चर्चा हो रही है.

ऐसे में अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अध्यक्ष पद (new congress president in haryana) की कमान दी जाती है तो फिर नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा? उसका भी नाम पार्टी को तय करना पड़ेगा. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भी उनसे मुलाकात की. वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई मीडिया के सामने जब आए तो भी काफी कॉन्फिडेंस से भरे हुए दिखाई दे रहे थे.

जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष बना सकती है या फिर नेता प्रतिपक्ष, लेकिन असल में पार्टी के अंदर क्या चल रहा है? इसका खुलासा तो तब होगा जब पार्टी नए अध्यक्ष का नाम घोषित करेगी. मीडिया से बात करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनकी मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरी बातचीत और प्रक्रिया से खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी रणनीति को लेकर बहुत जल्दी फैसला लेगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और कुछ ना बताने कि उन्हें पार्टी की ओर से निर्देश मिले हैं. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल वो दिल्ली में हैं और अभी यहीं रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि पार्टी हरियाणा में अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आगे करें, लेकिन अभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी को इस बात के लिए कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो भी इसको लेकर काफी विचार करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, ये बन सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष- सूत्र

इधर भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के नेता उदय भान से मुलाकात के लिए बुधवार को फरीदाबाद जा रहे हैं. दरअसल इस बात की भी चर्चा है कि उदय भान भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं और हो सकता है पार्टी उन्हें अध्यक्ष बनाए. ऐसे में देखना होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उदय भान से होने वाली मुलाकात के बाद वो किस तरीके से मीडिया का सामना करते हैं. और इस मुलाकात को लेकर क्या कहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.