चंडीगढ़: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में जो इतिहास रचा है. उससे हर कोई गदगद है. अब हरियाणा सरकार नीरज चोपड़ा के इस टैलेंट को अगले स्तर पर पहुंचाने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह भी चुके हैं कि हम हरियाणा को खेलों का हब बनाना चाहते हैं, ताकि खिलाड़ी देश के लिए और ज्यादा पदक जीत सके. ऐसे में नीरज जैसे खिलाड़ियों की हमें सबसे ज्यादा जरूरत है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाना चाहते हैं. जिससे बेहतर खेल के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को भी हम तैयार करें. सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि नीरज चोपड़ा उस को हेड करें. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा हमारी इस पेशकश पर विचार जरूर करेंगे ताकि हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि नीरज चोपड़ा उस को हेड करें.
सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा हमारी इस पेशकश पर विचार जरूर करेंगे. हरियाणा में बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स से जुड़ने के बारे में नीरज चोपड़ा ने कहा कि वो इस बारे में जरूर विचार करेंगे और सेना से भी इस बारे में बात करेंगे. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.
बता दें कि बुधवार को गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां सीएम ने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी देश का गौरव हैं. पूरे देश और हरियाणा को नीरज पर गर्व है. नीरज जैसे खिलाड़ी लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं. सीएम (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि ओलंपिक में भारतीय टीम में शामिल हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि वो हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में सबसे पहले आना चाहते थे, क्योंकि हरियाणा उनका प्रदेश है और इसलिए वो सम्मान समारोह उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन स्वास्थ्य खराब (Neeraj Chopra Health) होने की वजह से नीरज उस समारोह में नहीं पहुंच पाए. जिसका उन्हें दुख है. नीरज ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से खेलों के बारे में ही बात हुई. नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ मुझसे बल्कि ओलंपिक में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मेरा अगला टारगेट अगले साल होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतना है.
गौरतलब है कि 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वो ओलंपिक में ट्रेक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. देश वापस लौटने पर नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत हुआ था. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया था.
टोक्यो में गोल्ड जीतने से पहले भी नीरज के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.