चंडीगढ़: करनाल से भाजपा के सांसद संजय भाटिया ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि सुरजेवाला बरोदा में चुनाव लड़ कर देख लें. संजय भाटिया ने कांग्रेस में दम है तो कृषि कानूनों के मुद्दे पर बरोदा चुनाव लड़कर देखे. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर संजय भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का प्रति रूप हरियाणा में सुरजेवाला है. वही राहुल गांधी का बस्ता उठाकर रखते है और राहुल गांधी के सबसे बड़े प्रवक्ता भी हैं.
संजय भाटिया ने कहा सुरजेवाला बेरोजगार भी है. पहले जींद और फिर कैथल में उनको काम नहीं मिला. अब उनके पास एक अवसर बरोदा उपचुनाव है. बरोदा में उनके पास अवसर है. अगर वो चाहे तो बरोदा में चुनाव लड़ने के लिए आ जाएं. हो सकता है कि उनकी बेरोजगारी भी समाप्त हो जाए और इसी आधार पर सही और गलत सिद्ध हो जाएगा.
सांसद संजय भाटिया ने बाबरी मस्जिद मामले पर आए फैसले पर कहा कि हमने हमेशा कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है और हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. वहीं देर से फैसला आने के सवाल पर संजय भाटिया ने कहा कि बहुत से केस हैं. बहुत काम रहता है. बेशक देर से ही सही मगर अच्छा फैसला आया है. हम सभी फैसले का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में इस साल 56 हजार ज्यादा छात्रों ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा की तरफ से पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर संजय भाटिया ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने कृषि कानूनों को पढ़ा भी नहीं है. संजय भाटिया ने कहा कि चाहे वो विपक्ष के लोग हों, या हमारे साथी अकाली दल या पूर्व विधायक. अगर वो इन कानूनों को पढ़ लेंगे तो उनको समझ आ जाएगा.