ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में आप पार्षदों ने PM को दी गाली- किरण खेर

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:50 PM IST

चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में हंगामा और अपशब्दों के प्रयोग को लेकर लगे आरोप-प्रत्यारोप के बीच चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का बयान (MP kirron kher on AAP councilors) सामने आया है. उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए आप पार्षदों पर पीएम को गाली देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप दोहराया है.

MP kirron kher on AAP councilors
चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में आप पार्षदों ने PM को दी गाली- किरण खेर
आप पार्षदों पर पीएम को गाली देने का आरोप

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चंडीगढ़ सांसद किरण खेर पर सीएम अरविंद केजरीवाल को गाली देने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का बयान सामने आया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. इस मामले को लेकर उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा लगातार चंडीगढ़ के लोगों के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था. इस पर वे आप पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी की सीट पर गई थी और उन्हें पूछने लगी कि केजरीवाल का जो शीश महल बना है. क्या उन पर आम लोगों के या दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं. इसी बात को लेकर आप पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी. जिससे वे स्तब्ध हो गई.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, PM और सांसद को गाली देने का आरोप, मेयर ने आप पार्षदों को बाहर निकाला

इस पर उन्होंने वही बात केजरीवाल को लेकर कहते हुए कहा कि ऐसी बात प्रधानमंत्री के लिए ना बोले. यह एक पार्षद को शोभा नहीं देता कि वह प्रधानमंत्री को इस तरह की बात बोले. किरण खेर ने कहा कि इसके बाद वे अपनी सीट पर लौट आईं. लेकिन इस घटना को लेकर वे बेहद नाराज थीं. इस दौरान उन्होंने हाउस मीटिंग के दौरान भी कहा कि प्रधानमंत्री को कहे गए शब्द सही नहीं थे.

वे इन शब्दों को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं कि आप पार्षद इस तरह देश के प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करें. इसके कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करते हुए विवाद को और आगे बढ़ा दिया और इसे कुछ अलग ही रूप दे दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आप पार्षदों ने उन पर गाली देने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद महिला पार्षदों ने भी मुझे जमकर कोसना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं कहा, अब जगह जगह ना दें इंटरव्यू -किरण खेर

इस दौरान किरण खेर शांतिपूर्वक अपनी सीट पर बैठ गई. उन्होंने बताया कि वो इनके साथ बहसबाजी नहीं करना चाहती थीं. किरण खेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद जब शुरू हो जाते हैं तो वह बहुत गलत तौर पर बहस करते हैं. ऐसी बहस की कोई सीमा होनी चाहिए. लेकिन इन सभी की बहस में कोई दुख नहीं होता. उन्होंने बताया कि शहर को वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट चाहिए.

क्योंकि चंडीगढ़ को इस कूड़े के ढेर से निजात दिलवाना जरूरी है. वहीं हम आप पार्टी की राजनीति में फंसकर शहर का नुकसान नहीं करवा सकते. किरण खेर ने बताया कि बहस के दौरान मेयर अनूप गुप्ता ने एक अच्छा काम किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद को हाउस मीटिंग से निकाला. आज के वेस्ट प्लांट के एजेंडे को हरी झंडी दिखाते हुए शहरवासियों की समस्या को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दे दी.

आप पार्षदों पर पीएम को गाली देने का आरोप

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चंडीगढ़ सांसद किरण खेर पर सीएम अरविंद केजरीवाल को गाली देने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का बयान सामने आया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. इस मामले को लेकर उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा लगातार चंडीगढ़ के लोगों के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा था. इस पर वे आप पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी की सीट पर गई थी और उन्हें पूछने लगी कि केजरीवाल का जो शीश महल बना है. क्या उन पर आम लोगों के या दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं. इसी बात को लेकर आप पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी. जिससे वे स्तब्ध हो गई.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, PM और सांसद को गाली देने का आरोप, मेयर ने आप पार्षदों को बाहर निकाला

इस पर उन्होंने वही बात केजरीवाल को लेकर कहते हुए कहा कि ऐसी बात प्रधानमंत्री के लिए ना बोले. यह एक पार्षद को शोभा नहीं देता कि वह प्रधानमंत्री को इस तरह की बात बोले. किरण खेर ने कहा कि इसके बाद वे अपनी सीट पर लौट आईं. लेकिन इस घटना को लेकर वे बेहद नाराज थीं. इस दौरान उन्होंने हाउस मीटिंग के दौरान भी कहा कि प्रधानमंत्री को कहे गए शब्द सही नहीं थे.

वे इन शब्दों को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं कि आप पार्षद इस तरह देश के प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करें. इसके कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करते हुए विवाद को और आगे बढ़ा दिया और इसे कुछ अलग ही रूप दे दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आप पार्षदों ने उन पर गाली देने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद महिला पार्षदों ने भी मुझे जमकर कोसना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं कहा, अब जगह जगह ना दें इंटरव्यू -किरण खेर

इस दौरान किरण खेर शांतिपूर्वक अपनी सीट पर बैठ गई. उन्होंने बताया कि वो इनके साथ बहसबाजी नहीं करना चाहती थीं. किरण खेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद जब शुरू हो जाते हैं तो वह बहुत गलत तौर पर बहस करते हैं. ऐसी बहस की कोई सीमा होनी चाहिए. लेकिन इन सभी की बहस में कोई दुख नहीं होता. उन्होंने बताया कि शहर को वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट चाहिए.

क्योंकि चंडीगढ़ को इस कूड़े के ढेर से निजात दिलवाना जरूरी है. वहीं हम आप पार्टी की राजनीति में फंसकर शहर का नुकसान नहीं करवा सकते. किरण खेर ने बताया कि बहस के दौरान मेयर अनूप गुप्ता ने एक अच्छा काम किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद को हाउस मीटिंग से निकाला. आज के वेस्ट प्लांट के एजेंडे को हरी झंडी दिखाते हुए शहरवासियों की समस्या को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.