चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij Health Minister Haryana) ने वीरवार को कहा कि राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccine Haryana) का काम जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 51 लाख 54,158 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है. अनिल विज ने कहा कि अब तक एक करोड़ 14 लाख 68,739 व्यक्तियों को पहली डोज (Corona Vaccine First Dose) और 36 लाख 85 हजार 419 लोगों को दूसरी डोज (Corona Vaccine Second Dose) लग चुकी है.
विज ने बताया कि चार लाख 67 हजार 767 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें 2,51,029 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहली डोज और 2,16,738 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को दूसरी डोज लग चुकी है. इसी प्रकार, फ्रंट लाइन वर्करों में अब तक 4,51,586 को करोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें 2,50,935 को पहली डोज और 2,00,651 को दूसरी डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के 32,86,446 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. जिनमें 21,25,084 लोगों को पहली डोज और 11,61,362 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के 38 लाख 58 हजार 741 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. जिनमें 26,48,843 लोगों को पहली डोज और 12,09,898 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. विज ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को अब तक सबसे ज्यादा कवर किया गया है. जिनमें 70,89,618 लोग शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीनेट किया जा चुका है. इनमें 61,92,848 लोगों को पहली डोज और 8,96,770 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
इसी प्रकार, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के जिलों का ब्योरा देते हुए बताया कि अब तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन गुरुग्राम में हुई है. जहां 22,48,592 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसी प्रकार, फरीदाबाद में 14,59,021 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. विज ने बताया कि अंबाला में 979661 लोगों को, भिवानी में 593847 लोगों को, चरखी दादरी में 421021 लोगों को, फतेहाबाद में 464872 लोगों को, हिसार में 727569 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना मुक्त होने की राह पर हरियाणा, अब महज इतने रह गए केस
इसके अलावा झज्जर में 560149 लोगों को, जींद में 468242 लोगों को, कैथल में 474895 लोगों को, करनाल में 827136 लोगों को, कुरुक्षेत्र में 508870 लोगों को, महेंद्रगढ़ में 512148 लोगों को, नूंह में 202084 लोगों को, पलवल में 462490 लोगों को, पंचकूला में 504715 लोगों को, पानीपत में 538073 लोगों को, रेवाड़ी में 524146 लोगों को, रोहतक में 550023 लोगों को, सिरसा में 635970 लोगों को, सोनीपत में 853765 लोगों को और यमुनानगर में 636869 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.