चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 21 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के चलते प्रशासन की तरफ से प्रदेशभर में सभी सरकारी इमारतों पर लगे पोस्टर्स और बैनर्स को हटा दिया गया है. आयोग की तरफ से करीब 70 हजार पोस्टर्स, बैनर्स , वॉल-राइटिंग, फ्लैक्स समेत अन्य विज्ञापनों को हटाया जा चुका है.
सचिवालय से हटाए गए होर्डिंग्स-पोस्टर्स
वहीं चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सचिवालय से भी सभी तरह के सरकार की योजनाओं के बखान करते पोस्टर और बैनर्स को हटाया जा चुका है, जिनमें सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाती थी.
कितने विज्ञापन हटाए गए?
अभी तक करीब 13,904 होर्डिंग्स, 13,112 बैनर्स, 6,209 वॉल-राइटिंग, 1,089 कट ऑउटस, करीब 3,200 फ्लैक्स, 8,300 पेपर्स और 3,500 के करीब अन्य प्रकार के विज्ञापनों को हटाया गया है.
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की योजनाओं को लेकर पहले से लगाए गए बैनर पोस्टर पेपर्स को हटा दिया गया है. इसके अलावा किसी भी पार्टी या उम्मीदवार की तरफ से लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर गैर सरकारी स्थानों पर लगाने की अनुमति पहले चुनाव आयोग से लेनी होगी जिसके बाद ही बैनर या पोस्टर लगाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारियों को नहीं खबर