ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता: प्रदेशभर से हटाए गए 70 हजार से ज्यादा पोस्टर्स और होर्डिंग - removal of posters and hoarding in haryana

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा. प्रदेश में इस समय चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में 70 हजार से ज्यादा होर्डिंग्स हटाए गए हैं.

एक्शन में चुनाव आयोग
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 21 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के चलते प्रशासन की तरफ से प्रदेशभर में सभी सरकारी इमारतों पर लगे पोस्टर्स और बैनर्स को हटा दिया गया है. आयोग की तरफ से करीब 70 हजार पोस्टर्स, बैनर्स , वॉल-राइटिंग, फ्लैक्स समेत अन्य विज्ञापनों को हटाया जा चुका है.

सचिवालय से हटाए गए होर्डिंग्स-पोस्टर्स
वहीं चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सचिवालय से भी सभी तरह के सरकार की योजनाओं के बखान करते पोस्टर और बैनर्स को हटाया जा चुका है, जिनमें सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाती थी.

प्रदेशभर से हटाए गए 70 हजार से ज्यादा पोस्टर्स और होर्डिंग, देखें वीडियो

कितने विज्ञापन हटाए गए?
अभी तक करीब 13,904 होर्डिंग्स, 13,112 बैनर्स, 6,209 वॉल-राइटिंग, 1,089 कट ऑउटस, करीब 3,200 फ्लैक्स, 8,300 पेपर्स और 3,500 के करीब अन्य प्रकार के विज्ञापनों को हटाया गया है.

गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की योजनाओं को लेकर पहले से लगाए गए बैनर पोस्टर पेपर्स को हटा दिया गया है. इसके अलावा किसी भी पार्टी या उम्मीदवार की तरफ से लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर गैर सरकारी स्थानों पर लगाने की अनुमति पहले चुनाव आयोग से लेनी होगी जिसके बाद ही बैनर या पोस्टर लगाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारियों को नहीं खबर

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 21 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के चलते प्रशासन की तरफ से प्रदेशभर में सभी सरकारी इमारतों पर लगे पोस्टर्स और बैनर्स को हटा दिया गया है. आयोग की तरफ से करीब 70 हजार पोस्टर्स, बैनर्स , वॉल-राइटिंग, फ्लैक्स समेत अन्य विज्ञापनों को हटाया जा चुका है.

सचिवालय से हटाए गए होर्डिंग्स-पोस्टर्स
वहीं चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सचिवालय से भी सभी तरह के सरकार की योजनाओं के बखान करते पोस्टर और बैनर्स को हटाया जा चुका है, जिनमें सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाती थी.

प्रदेशभर से हटाए गए 70 हजार से ज्यादा पोस्टर्स और होर्डिंग, देखें वीडियो

कितने विज्ञापन हटाए गए?
अभी तक करीब 13,904 होर्डिंग्स, 13,112 बैनर्स, 6,209 वॉल-राइटिंग, 1,089 कट ऑउटस, करीब 3,200 फ्लैक्स, 8,300 पेपर्स और 3,500 के करीब अन्य प्रकार के विज्ञापनों को हटाया गया है.

गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की योजनाओं को लेकर पहले से लगाए गए बैनर पोस्टर पेपर्स को हटा दिया गया है. इसके अलावा किसी भी पार्टी या उम्मीदवार की तरफ से लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर गैर सरकारी स्थानों पर लगाने की अनुमति पहले चुनाव आयोग से लेनी होगी जिसके बाद ही बैनर या पोस्टर लगाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारियों को नहीं खबर

Intro:एंकर -
हरियाणा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रदेश भर में सभी सरकारी बिल्डिंग पर लगे पोस्टर्स बैनर्स ऑडियंस को हटा दिया गया है । आयोग की तरफ से करीब 70 हजार पोस्टर , बैनर्स , वॉल-राइटिंग ,फ्लैक्स समेत अन्य विज्ञापनों को हटाया जा चुका है । हरियाणा में अभी तक सार्वजनिक स्थानों से अभी तक 70 हजार के करीब पोस्टरों/ पेपर या अन्य पर के प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआउट, होल्डिंग्स , बैनर्स , फ्लैगस को हटाया जा चुका है । वहीं चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा के सचिवालय से भी सभी तरह के सरकार की योजनाओं के बखान करते पोस्टर और बैनर्स को हटाया जा चुका है जिनमे सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाती थी ।


Body:वीओ -
हरियाणा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अभी तक 70 हजार के करीब सरकारी व गैरसरकारी स्थानों पर लगे पोस्टर्स बैनर्स को हटा दिया गया है । अभी तक करीब 13904 होर्डिंग्स , 13112 बैनर्स , 6209 वॉल-राइटिंग , 1089 कट ऑउटस , करीब 3200 फ्लैग्स , 8300 पेपर्स और 3500 के करीब अन्य प्रकार के विज्ञापनो को हटाया गया है । प्रदेश भर के सभी जिलों में सरकारी और गैर सरकारी स्थानों पर लगे इन वॉर्डिंग्स बैनर्स को जहां हटा दिया गया है वहीं चंडीगढ़ से हरियाणा के सचिवालय में भी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान करते बोर्ड्स को हटा या ढक दिया गया है वहीं रनिंग एलईडी डिस्प्ले बोर्ड जिसपर एक एक कार सरकार की योजनाओं की जानकारी नजर आती थी उसे बन्द कर दिया है ।
with wkt


Conclusion:गौरतलब है कि आयोग के आदेश के बाद प्रसाशन की तरफ से करीब 70 हजार पोस्टर , बैनर्स , वॉल-राइटिंग , फ्लैक्स समेत अन्य विज्ञापनों को हटाया जा चुका है । गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की योजनाओं को लेकर पहले से बढ़ा लगाए गए बैनर पोस्टर पेपर्स को हटा दिया गया है । इसके अलावा किसी भी पार्टी या उम्मीदवार की तरफ से लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर गैरसरकारी स्थानों पर लगाने की अनुमति पहले चुनाव आयोग से लेनी होगी जिसके बाद ही बैनर या पोस्टर लगाए जा सकते हैं ।
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.