चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार ने अपने 10 मंत्रियों-राज्य मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए हैं. हरियाणा सरकार ने अधिकारिक पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इस बार अंबाला कैंट के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अनिल विज को गृह मंत्रालय सौंपा गया है.
किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
- अनिल विज- गृह मंत्री
- कंवर पाल गुर्जर- शिक्षा मंत्री
- मूल चंद शर्मा- परिवहन, खनन और जियोलॉजी मंत्री
- रणजीत सिंह- उर्जा और जेल मंत्री
- जय प्रकाश दलाल- कृषि मंत्री
- बनवारी लाल- SC/BC वेलफेयर और कॉरपोरेशन मंत्री
- ओम प्रकाश यादव- समाजिक न्याय और उत्थान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- कमलेश ढ़ाडा- महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- अनूप धानक- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- संदीप सिंह- खेल और युवा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
आज ही मंत्रियों को दिलाई गई थी शपथ
18 दिन चले इस खींच-तान के बाद हुए इस विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. अंबाला कैंट विधानसभा से छठी बार जीत कर आने वाले पूर्व स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज को शपथ दिलवाई गई. अनिल बीच पिछली बार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनका प्रोटोकॉल में दर्जा बढ़ गया है और वह सरकार में तीसरे नंबर के मंत्री बनाए गए हैं.
दूसरे नंबर पर शपथ पिछली बार विधानसभा मैं स्पीकर रहे जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर को दिलाई गई कंवरपाल को हरियाणा बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार उन्हें अहम मंत्रालय दिया जा सकता है. तीसरे स्थान पर ब्राह्मण समाज और बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा को शपथ दिलाई गई चौथे स्थान पर सिरसा जिले की रानियां विधानसभा से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह को शपथ दिलाई गई.
पांच निर्दलीय विधायकों में मंत्री बनने वाले वह एकमात्र विधायक हैं इससे पहले 1987 में भी वह जनता दल के टिकट पर सदन में पहुंचे थे रणजीत सिंह हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री और भारत के उपमुख्यमंत्री रहे देवीलाल के सबसे छोटे बेटे हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में वह हरियाणा योजना बोर्ड में अध्यक्ष रह चुके हैं.
लोहारू के बीजेपी विधायक जेपी दलाल और इसके बाद बावल से बीजेपी विधायक बनवारीलाल को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई बनवारीलाल पिछली सरकार में भी जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुके हैं.
राज्य मंत्रियों में सबसे पहले नारनोल से विधायक ओम प्रकाश यादव को शपथ दिलवाई गई वह पिछली बार भी बीजेपी से नारनोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे ओम प्रकाश यादव हरियाणा सरकार के कृषि विभाग में ऑडियो पद पर कार्यरत रह चुके हैं. इसके बाद कलायत से पहली बार बनी बीजेपी विधायक कमलेश डांडा को शपथ दिलाई गई. उनके बाद हिसार जिले के उकलाना हलके से जेजेपी विधायक अनूप धानक को शपथ दिलवाई गई और सबसे अंत में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वक्त हुआ से वर्तमान में बीजेपी के विधायक संदीप सिंह को स्वतंत्र प्रभार के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट का हुआ विस्तार, 6 कैबिनेट और 4 स्टेट मिनिस्टर ने ली शपथ