चंडीगढ़: आज के इस आधुनिक परिवेश में हर जगह अपने काम-काज को इंटरनेट से जोड़ने की होड़ रहती है. इसी बीच प्रदेश की सरकार भी मंत्रालय को इंटरनेट से जोड़ने में लगी है.
हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा ने शुक्रवार को विभाग की वैबसाइट को लॉन्च किया और कहा कहा कि कला एवं कलाकारों के सम्पूर्ण विकास के लिए राज्य की कला एवं संस्कृति नीति कलश का निर्माण किया गया है.
साथ ही मंत्री रामबिलास शर्मा ने संस्थाओं को आर्थिक अनुदान देने के लिए बनाई गई नियमावली का भी लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि अब वैबसाइट के माध्यम से इस नीति का उपयोग ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.