ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को दिए जलभराव की समस्या के समाधान के आदेश - pwd and irrigation department

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (minister of state kamlesh dhanda) ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ (pwd and irrigation department) बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कलायत विधानसभा क्षेत्र के गावों में पेयजल और बरसाती पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए.

minister-of-state-kamlesh-dhanda-holds-meeting-with-officials-of-pwd-and-irrigation-department
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (minister of state kamlesh dhanda) ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों (pwd and irrigation department) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के उन गांवों में पानी के टैंक बनाने के निर्देश दिए हैं, जहां पीने के पानी की कमी है. राज्य मंत्री ने अधिकारियों को पानी की सप्लाई के लिए इन टैंकों को पाइप लाईन के जरिए भाखड़ा नहर से जोड़कर शीघ्र पानी पहुंचाने को कहा है.

जिससे इन सभी गांवों के लोगों को समय पर पीने का पानी मिल सके. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ कलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर (kamlesh dhanda holds meeting) बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के जिन गांवों में पीने के पानी की कमी है. वहां पानी के टैंक बनाकर भाखड़ा नहर से पाइप लाईन के माध्यम से शीघ्र ही पानी पहुंचाया जाए.

पढ़ें: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की तैयारी में सरकार !

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के राजौंद में एसटीपी व डब्ल्यूटीपी, कलायत से एसटीपी से अमीन ड्रेम तक बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाईन बिछाने और कलायत में बरवाला लिंक नहर से 7 गांवों (शिमला, पिंजपुरा, खेडीलाम्बा, ढुण्डवा, कोलेखां, खरक पाण्डवा व रामगढ़ पाण्डवा ) में पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाने की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करके कार्य शुरू किया जाए.

पढ़ें: मौजूदा एम्पैनल्ड अधिकारियों को सौंपी जाएगी ग्रुप ए और बी अधिकारियों के मामलों की जांच

राज्य मंत्री ने अधिकारियों को कलायत व राजौंद ब्लॉक के गांवों में कृषि योग्य भूमि पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे किसानों की फसल का नुकसान भी न हो और समय पर अगली फसल की बुवाई भी की जा सके. उन्होंने कहा कि कलायत के ब्राहमणीवाला, हरिपुरा व कुराड और राजौंद के गुलियाना, खेड़ी सिम्बलवाली गांवों के तालाब तक नहर से पाइप लाईन के माध्यम से पशुओं के पीने का पानी पहुचाया जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव काकौत में सूदकैन माइनर की पटरी के साथ-साथ जस्ती ऐंगल व माइनर के दोनों तरफ टूटे घाट को जल्द से ठीक किया जाए.

चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (minister of state kamlesh dhanda) ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों (pwd and irrigation department) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के उन गांवों में पानी के टैंक बनाने के निर्देश दिए हैं, जहां पीने के पानी की कमी है. राज्य मंत्री ने अधिकारियों को पानी की सप्लाई के लिए इन टैंकों को पाइप लाईन के जरिए भाखड़ा नहर से जोड़कर शीघ्र पानी पहुंचाने को कहा है.

जिससे इन सभी गांवों के लोगों को समय पर पीने का पानी मिल सके. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ कलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर (kamlesh dhanda holds meeting) बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के जिन गांवों में पीने के पानी की कमी है. वहां पानी के टैंक बनाकर भाखड़ा नहर से पाइप लाईन के माध्यम से शीघ्र ही पानी पहुंचाया जाए.

पढ़ें: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की तैयारी में सरकार !

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के राजौंद में एसटीपी व डब्ल्यूटीपी, कलायत से एसटीपी से अमीन ड्रेम तक बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाईन बिछाने और कलायत में बरवाला लिंक नहर से 7 गांवों (शिमला, पिंजपुरा, खेडीलाम्बा, ढुण्डवा, कोलेखां, खरक पाण्डवा व रामगढ़ पाण्डवा ) में पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाने की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करके कार्य शुरू किया जाए.

पढ़ें: मौजूदा एम्पैनल्ड अधिकारियों को सौंपी जाएगी ग्रुप ए और बी अधिकारियों के मामलों की जांच

राज्य मंत्री ने अधिकारियों को कलायत व राजौंद ब्लॉक के गांवों में कृषि योग्य भूमि पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे किसानों की फसल का नुकसान भी न हो और समय पर अगली फसल की बुवाई भी की जा सके. उन्होंने कहा कि कलायत के ब्राहमणीवाला, हरिपुरा व कुराड और राजौंद के गुलियाना, खेड़ी सिम्बलवाली गांवों के तालाब तक नहर से पाइप लाईन के माध्यम से पशुओं के पीने का पानी पहुचाया जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव काकौत में सूदकैन माइनर की पटरी के साथ-साथ जस्ती ऐंगल व माइनर के दोनों तरफ टूटे घाट को जल्द से ठीक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.