चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में आज एक बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान कैथल जिले का कलायत क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता रहा, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश में विकास कार्य कर रही है.
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकारियों को कहा कि वह जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें. ढांडा ने सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में आ रही पानी से संबंधित विभिन्न समस्याओं के जल्द निपटान के निर्देश देते हुए कहा कि यह एक ग्रामीण इलाका है, जिसमें पानी की निकासी तथा सीवरेज की समस्या आती रहती है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वर्षा के पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए और नालियों को पक्का करवाकर उन्हें मुख्य सीवर से जोड़ा जाए. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जिले से गुजर रहे कैनाल के किनारों को पक्का करने तथा समय-समय पर उनकी देख-रेख के निर्देश भी दिए.
बैठक में मौजूद रहे कई बड़े अधिकारी
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में मॉडल परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए भी कहा ताकि इस क्षेत्र में विकास की गति को और बढ़ाया जा सके. बैठक में सिंचाई (शहरी) मुख्यालय विभाग के मुख्य अभियंता श्री नितेश जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (शहरी) पंचकूला के मुख्य अभियंता श्री राकेश कुमार, अधीक्षक अभियंता सिंचाई, कैथल श्री राकेश कुमार सूद, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री अशोक खंडूजा तथा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये पढ़ें- देशभर में को-वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल पूरा: रोहतक पीजीआई
'पानी से संबंधित परेशानियों का जल्द हो निपटान'
ढांडा ने सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में आ रही पानी से संबंधित विभिन्न समस्याओं के जल्द निपटान के निर्देश देते हुए कहा कि यह एक ग्रामीण इलाका है, जिसमें पानी की निकासी तथा सीवरेज की समस्या आती रहती है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वर्षा के पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नालियों को पक्का करवाकर उन्हें मुख्य सीवर से जोड़ा जाए.