ETV Bharat / state

मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली हरियाणा कला परिषद की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर - मूलचंद शर्मा न्यूज

कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस बैठक में हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय चंडीगढ़ से बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र, कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की. इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

minister moolchand sharma meeting of haryana cultural council
मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली हरियाणा कला परिषद की बैठक
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को चण्डीगढ में हरियाणा कला परिषद के गवर्निंग बॉडी की बैठक की. इस बैठक विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया.

कुरुक्षेत्र में होगा बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र
इस बैठक में हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय चंडीगढ़ से बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र, कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित करने और इस केंद्र का नाम भी कला कीर्ति भवन रखने की स्वीकृति प्रदान की गई. मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषद के शासी निकाय की बैठक साल में कम से कम एक बार अवश्य करवाई जाए.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली हरियाणा कला परिषद की बैठक, देखिए रिपोर्ट

कलाकार भी बनेंगे परिषद के सदस्य
विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

52 पदों को दी गई स्वीकृति
इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई. परिषद में मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए कुल 52 पद स्वीकृत किए गए हैं. प्रदेश के चारों जोनों-अंबाला, गुरुग्राम, हिसार और रोहतक में कार्यरत क्षेत्रीय निदेशकों को अब अतिरिक्त निदेशक के नाम से जाना जाएगा.

ये पढ़ें- भीष्म की प्यास बुझाने के लिए अर्जुन ने बाण से इसी स्थान पर प्रकट की थी गंगा !

विदेशों में भेजे जाएंगे कलाकारों के दल!
बैठक के दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा को अवगत करवाया गया कि वर्तमान में परिषद द्वारा हरियाण दिवस तथा तीज के उत्सव पर हरियाणा राज भवन में कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं. मंत्री ने अधिकारियों को जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. बैठक में परिषद के लिए संगीतकार उपलब्ध करवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर निशुल्क उपलब्ध करवाने बारे तथा समय-समय पर विदेशों में सांस्कृतिक दल भेजने संबंधी मुददों पर भी चर्चा की गई.

चंडीगढ़: हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को चण्डीगढ में हरियाणा कला परिषद के गवर्निंग बॉडी की बैठक की. इस बैठक विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया.

कुरुक्षेत्र में होगा बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र
इस बैठक में हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय चंडीगढ़ से बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र, कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित करने और इस केंद्र का नाम भी कला कीर्ति भवन रखने की स्वीकृति प्रदान की गई. मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषद के शासी निकाय की बैठक साल में कम से कम एक बार अवश्य करवाई जाए.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली हरियाणा कला परिषद की बैठक, देखिए रिपोर्ट

कलाकार भी बनेंगे परिषद के सदस्य
विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

52 पदों को दी गई स्वीकृति
इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई. परिषद में मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए कुल 52 पद स्वीकृत किए गए हैं. प्रदेश के चारों जोनों-अंबाला, गुरुग्राम, हिसार और रोहतक में कार्यरत क्षेत्रीय निदेशकों को अब अतिरिक्त निदेशक के नाम से जाना जाएगा.

ये पढ़ें- भीष्म की प्यास बुझाने के लिए अर्जुन ने बाण से इसी स्थान पर प्रकट की थी गंगा !

विदेशों में भेजे जाएंगे कलाकारों के दल!
बैठक के दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा को अवगत करवाया गया कि वर्तमान में परिषद द्वारा हरियाण दिवस तथा तीज के उत्सव पर हरियाणा राज भवन में कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं. मंत्री ने अधिकारियों को जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. बैठक में परिषद के लिए संगीतकार उपलब्ध करवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर निशुल्क उपलब्ध करवाने बारे तथा समय-समय पर विदेशों में सांस्कृतिक दल भेजने संबंधी मुददों पर भी चर्चा की गई.

Intro:एंकर -
हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा कला परिषद का मुख्यालय चंडीगढ़ से बहु-उद्देशीय सांस्कृतिक कला केंद्र, कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित करने और इस केंद्र का नाम भी कला कीर्ति भवन रखने की स्वीकृति प्रदान की । कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री ने हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषद के शासी निकाय की बैठक साल में कम से कम एक बार अवश्य करवाई जाए । विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठिïत लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया । इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई ।Body:वीओ -
कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय की बैठक हुई । हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को चण्डीगढ में हरियाणा कला परिषद के गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न कलाओं से जुड़े प्रतिष्ठिïत लोगों को हरियाणा कला परिषद के शासी निकाय में बतौर सदस्य मनोनीत करने का भी निर्णय लिया गया । इसके अलावा, बैठक में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने तथा कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं परिरक्षण हेतु नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की गई । परिषद में मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए कुल 52 पद स्वीकृत किए गए हैं । प्रदेश के चारों जोनों-अंबाला, गुरुग्राम, हिसार और रोहतक में कार्यरत क्षेत्रीय निदेशकों को अब अतिरिक्त निदेशक के नाम से जाना जाएगा । बैठक के दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा को अवगत करवाया गया कि वर्तमान में परिषद द्वारा हरियाण दिवस तथा तीज के उत्सव पर हरियाणा राज भवन में कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं । मंत्री ने अधिकारियों को जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । Conclusion: बैठक में परिषद के लिए संगीतकार उपलब्ध करवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चंडीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर निशुल्क उपलब्ध करवाने बारे तथा समय-समय पर विदेशों में सांस्कृतिक दल भेजने संबंधी मुददों पर भी चर्चा की गई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.