चंडीगढ़: ठंड और कोहरे के बाद अब हरियाणा शीतलहर (cold wave in haryana) की चेपट में आ गया है. शनिवार को ठंडी हवाओं की वजह से दिन भर ठंड का असर रहा. जिससे ठिठुरन का अहसास पूरे दिन रहा. वहीं आसमान में पूरे दिन कोहरा छाया रहा. एक तरफ वीरवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी.
जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है. शनिवार को हिसार में हरियाणा का सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि औसत से -2.5 डिग्री रहा. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है.
इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 1.7 डिग्री और जींद में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया. सभी जिलों में दिन का तापमान (haryana weather updates) 18 डिग्री से नीचे आ गया है. महेंद्रगढ़ में सबसे अधिक तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. वहीं गुरुग्राम में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. हरियाणा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गंभीर शीतलहर की स्थिति की सूचना दी है. अगले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. हरियाणा में मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है.